हॉस्टल में लटका मिला फूड ब्लॉगर का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
भुवनेश्वर के पाटिया इलाके में महिला फूड ब्लॉगर सोनाली का शव लटका हुआ मिला। परिजनों द्वारा कई बार सोनाली को फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा तब परिजनों को चिंता हुई। हॉस्टल में कॉल करने के बाद घर वालों को सोनाली द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी बेहद खुशमिजाज थी वो आत्महत्या नहीं कर सकती।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के पाटिया इलाके में एक महिला फूड ब्लॉगर का शव हॉस्टल में लटकते हुए मिला है। मृतका की पहचान सोनाली संघमित्रा परिड़ा के रूप में हुई है। सोनाली करीब तीन साल से इंफोसिटी थाने के पाटिया आदर्श विहार लेन-2 स्थित एक हॉस्टल में रह रही थी। उनके आत्महत्या की खबर मिलने के बाद परिवार इस पर विश्वास नहीं कर पा रहा है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
फोन नहीं उठाने पर हुई अनहोनी की आशंका
रविवार को सोनाली के परिवार के सदस्यों ने उन्हें बार-बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने हॉस्टल के अधिकारियों को फोन किया तो पता चला कि उनकी बेटी की हालत गंभीर है।
आनन-फानन में परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और छात्रावास के शौचालय में सोनाली का शव फंदे से लटका पाया। सोनाली के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उसके लिए आत्महत्या करना संभव नहीं था, क्योंकि वह एक बेहद खुशमिजाज लड़की थी। सोनाली के मौत के पीछे जरूर कोई साजिश है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर इंफोसिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साइंटिफिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जानकारी और साक्ष्य जुटाए हैं। परिजन बच्ची की मौत को आसानी से स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
फूड ब्लॉगर के तौर पर चर्चित थीं सोनाली
सोनाली संघमित्रा परि़ड़ा, जिनका घर केंद्रापड़ा जिले में है, लगभग दो साल से भुवनेश्वर में एक बिल्डर की फर्म के साथ काम कर रही थीं। इसके अलावा वह इंटरनेट मीडिया पर फूड ब्लॉगर के तौर पर काफी चर्चित थी। वह इंटरनेट मीडिया पर बहुत सक्रिय थी और नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करती थी।
यहां सवाल यह उठ रहा है कि जब सोनाली खुद अच्छी कमाई कर रही थीं, परिवार का भी उन पर कोई दबाव नहीं था। ऐसे में वो आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाएंगी। सोनाली के परिवारवालों के लिए आत्महत्या की घटना एक सदमे की तरह है और वे इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि फूड ब्लॉगर ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या करके उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।