Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल छात्र पर पर हमले को लेकर बड़ी कार्रवाई, 4 डॉक्टर बर्खास्त; 5 चिकित्सकों को हॉस्टल खाली करने का आदेश

    ओडिशा के बरहमपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में एक मेडिकल छात्र पर हमले के मामले में चार डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही हड्डी रोग विभाग के द्वितीय वर्ष के पीजी रेजिडेंट डॉ. प्रियजीत साहू के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। उन्हें छह महीने के लिए हॉस्टल छोड़ने का आदेश दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 29 Dec 2024 10:01 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में एक मेडिकल छात्र पर हमले के मामले में चार डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के डीन और प्रिंसिपल के कार्यालय ने रविवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्खास्त किए गए चार डॉक्टरों में हड्डी रोग विभाग में संविदा पर नियुक्त सहायक प्रोफेसर डॉ. पुरुषोत्तम स्वांई, हड्डी रोग विभाग में संविदा पर नियुक्त सीनियर रेजिडेंट डॉ. आर्यन कुमार महांति, डॉ. चिन्मय प्रधान और जनरल सर्जरी विभाग के पोस्ट पीजी सीनियर रेजिडेंट डॉ. यशवंत बीर शामिल हैं।

    सुचित्रा दास ने दी एक्शन की जानकारी

    • इसके साथ ही हड्डी रोग विभाग के द्वितीय वर्ष के पीजी रेजिडेंट डॉ. प्रियजीत साहू के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। उन्हें छह महीने के लिए हॉस्टल छोड़ने का आदेश दिया गया है। पांचों डॉक्टरों को दो दिनों के भीतर छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया गया है।
    • गौरतलब है कि पिछले 23 दिसम्बर को मेडिकल कालेज काउंसिलर की बैठक में लिए गए निर्णय एवं ओडिशा डीएमइटी के निर्देश के आधार पर इन पाचों डॉक्टरों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई किए जाने की जानकारी डीन सुचित्रा दास ने दी है।
    • पिछले 20 दिसम्बर को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के तीन नंबर हास्टल में पीजी छात्र के ऊपर होने वाले हमला घटना में उपरोक्त डॉक्टरों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

    ओसीए अध्यक्ष पद से प्रणव प्रकाश दास का इस्तीफा

    दूसरी ओर, पूर्व विधायक प्रणव प्रकाश दास ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।ओसीए सचिव संजय बेहरा ने प्रणव के इस्तीफे की पुष्टि की है।

    उन्होंने कहा है कि ओसीए की आमसभा की बैठक में प्रणव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।संजय ने बताया कि उन्होंने किसी निजी कारण से इस्तीफा दिया है। अगले 45 दिनों में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चुनाव होने की संभावना है।

    प्रणव प्रकाश दास ने 2022 में ओसीए के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था।प्रणव ने ओसीए अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता था। इससे पहले संजय बेहरा इस पद पर थे। हालांकि प्रणव के अध्यक्ष बनने के बाद ओसीए के कार्यढांचे में बदलाव आया।

    इसका असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ने की बात कही गई थी।पिछले दो साल में ओडिशा की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इसी का नतीजा है कि पिछले साल जुलाई में प्रणव प्रकाश दास के इस्तीफे की मांग उठने लगी थी।

    उन्होंने आखिरकार ओसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इस्तीफे की वजह निजी बताई गई है।हालांकि प्रणव प्रकाश दास के इस्तीफे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें-

    ओडिशा में 40 तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत; घायलों में एक नाबालिग के कटे हाथ-पैर

    नए साल पर मिलेगी खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होगी कटौती, CII ने सरकार को दिया ये सुझाव