Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: जाजपुर कोरेई रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी ने तीन लोगों की मौत, कई घायल

    By AgencyEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 10:24 AM (IST)

    ओडिशा के जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन पर अनियंत्रित मालगाड़ी ने तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। आज सुबह 640 पर यह हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर कर प्लेटफार्म के ऊपर लोगों को रौंद दिया।

    Hero Image
    goods train derailed: जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन पर आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Goods Train Derailed: जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन (Jajpur Korai Railway Station) पर आज सुबह-सुबह अनियंत्रित मालगाड़ी पटरी से उतर गयी। प्राथमिक सूचना के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राहत बचाव कार्य में आरपीएफ पुलिस एवं दमकल वाहिनी की टीम नियोजित की गई है। भुवनेश्वर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई है। खुर्दा डीआरएम दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। मंत्रालय ने गंभीर रूप से घायलों में से प्रत्येक को 2 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए ₹25,000 देने की भी घोषणा की है।

    सीएम नवीन पटनायक ने किया 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान 

    ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कोरई मालगाड़ी दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को पर्याप्त उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

    आठ ट्रेन रद, 12 डायवर्ट

    दुर्घटना के बाद पूरा स्टेशन परिसर को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हादसे के बाद आठ ट्रेन रद कर दी गई है। 12 ट्रेन को डायवर्ट किया गया है। 5 ट्रेन की सेवा आंशिक रूप से रद की गई है।

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा है कि 6:44 बजे यह दुखद हादसा है। किस वजह से यह दुर्घटना हुई है जांच के निर्देश दिए गए हैं। हादसे के बाद भद्रक-कपिलास रोड रूट पर ट्रेन की अप और डाउन दोनों सेवा को बंद कर दी गई है। सभी स्टेशन पर हेल्प डेस्क खोला गया है। हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है।

    ट्रेन में कुल 54 डिब्बे थे

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी खड़गपुर से छत्रपुर जा रही थी। ट्रेन में कुल 54 डिब्बे थे। सभी डिब्बे खाली थे। जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 8 डिब्बे प्लेटफार्म के ऊपर आ गए, जिससे यह हादसा हुआ है। हादसे की भयावहता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि बोगी के पटरी पर आ जाने से स्टेशन मौजूद विश्राम घर टूट गया है।

    यह भी पढ़ें -

    मध्‍य प्रदेश के धार में विधायक उमंग सिंघार पर दुष्‍कर्म का आरोप, दर्ज हुई FIR

    पत्‍नी के सीने पर बैठ पति ने हथौड़ी से किए कई वार, खून निकला तो मरा समझ भाग गया