Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी के सीने पर बैठ पति ने हथौड़ी से किए कई वार, खून निकला तो मरा समझ भाग गया

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 01:08 PM (IST)

    Indore News इंदौर में पति ने पत्‍नी के सीने पर बैठ हथौड़े से उसे इतना मारा कि वह बेहोश हो गई। घटना के बाद जख्‍मी हालत में महिला ने अपने भाई को बुलाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी।

    Hero Image
    Indore News: सिरफिरे पति ने अपनी सो रही पत्‍नी पर जानलेवा हमला कर दिया।

    इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके में रहने वाले एक सिरफिरे पति ने अपनी सो रही पत्‍नी पर जानलेवा हमला कर दिया। जब पत्‍नी सो रही थी तो वो उसके सीने पर बैठ गया और उसे हथौड़ी  से इतना मारा कि वह बेहोश हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे मरा समझकर आरोपित वहां से भाग गया। होश में आने के बाद पत्नी अपने भाई के पास पहुंची और पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले की करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    46 वर्षीय शिक्षिका अनीता की शिकायत दर्ज

    टीआइ राहुल शर्मा के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे रामबली नगर में हुई। पुलिस ने 46 वर्षीय शिक्षिका अनीता कसेरा की शिकायत पर उसके पति संजय कसेरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    एक निजी स्कूल की शिक्षिका अनीता ने पिछले हफ्ते संजय और उसके माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी। हमला इसी रंजिश को लेकर हुआ था। 

    अनीता के सिर से निकलने लगा खून

    पति-पत्‍नी दोनों सो रहे थे, अचानक संजय उठकर अनीता के सीने पर बैठ गया। उसने पत्‍नी के बाल पकड़ लिए और गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुमने मेरे माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट कैसे लिखवायी। उसने हथौड़ी से उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया। अनीता के सिर से खून निकलने लगा तो वह उसे मरा समझकर भाग गया।

    कुछ देर बाद अनीता अपने भाई विशाल के पास पहुंची। इलाज कराने के बाद परिजन थाने पहुंचे और पूरी घटना बताई। पुलिस ने संजय को जानलेवा हमले का आरोपित बताते हुए केस दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें -

    MP News: बेटियों की गवाही सुन पिता को मिला तलाक, मां के लगाये आरोप बेबुनियाद

    लिव-इन में रहने वाली युवती ने प्रेमी पर चाकू से किया हमला, बैट से भी जमकर पीटा

    comedy show banner