हॉकी विश्वकप के लिए तैयार ओडिशा, टूर्नामेंट के लिए शुरू हुई दो नई विशेष ट्रेनें, खेल प्रेमियों को होगी सुविधा
ओडिशा में हॉकी विश्वकप के लिए तैयारियां जोरो पर चल रही हैं ताकि कहीं कोई कसर न छूट जाए। इसी के मद्देनजर पूर्वतट रेलवे ने दो नई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है ताकि हॉकी प्रेमियों को इस दरमियान कोई परेशानी न हो।

संवाद सूत्र, संबलपुर। भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से 29 जनवरी 2023 के दौरान आयोजित होने वाले पुरुष विश्व कप हॉकी चैंपियनशिप के दौरान यात्रियों की मांग और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए, विशेषकर हॉकी प्रेमियों की सुविधा के लिए पूर्वतट रेलवे ने दो नई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
02834 भुवनेश्वर- राउरकेला स्पेशल 14 से 30 जनवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को भुवनेश्वर से रात 8.25 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में, 02833 राउरकेला-भुवनेश्वर स्पेशल 15 से 31 जनवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को राउरकेला से रात 11.25 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2 टीयर, तीन एसी-3 टीयर, आठ स्लीपर क्लास, चार सेकेंड क्लास सीटिंग और दो गार्ड सह सामान वैन होंगे, जो दोनों दिशाओं से भुवनेश्वर-राउरकेला के बीच कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, रेढाखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और राजगंगपुर स्टेशन में रुकेंगी।
02836/02835 पुरी-राउरकेला-पुरी हॉकी स्पेशल 14 से 31 जनवरी 2023 तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन पुरी से प्रात: 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और अपरान्ह 12.45 बजे राउरकेला पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन राउरकेला से अपरान्ह 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और रात 22.30 बजे पुरी पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी-3 टीयर, तीन स्लीपर क्लास, छह सेकंड क्लास सीटिंग और दो गार्ड सह सामान और जेनरेटर कार होगी, जो पुरी और राउरकेला के बीच खोरधा रोड, भुवनेश्वर, नारज मार्थापुर, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, रेढाखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और राजगंगपुर स्टेशन में रुकेगी।
इसके अलावा, 02832/02831 भुवनेश्वर- धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल भी प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को भुवनेश्वर से और प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को धनबाद से राउरकेला होते हुए रवाना होती है।
भुवनेश्वर-राउरकेला को जोड़ने वाली अन्य ट्रेनें
इसी तरह, राउरकेला- गुनुपुर- राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस, पुरी- योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, पुरी- हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर- राउरकेला- भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस, पुरी- राउरकेला- पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें भी रोजाना भुवनेश्वर और राउरकेला को जोड़ती हैं। उपरोक्त के अलावा, भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर- आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा भी साप्ताहिक आधार पर भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच उपलब्ध रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।