Odisha News: चोरों का आतंक, कांग्रेस नेता निरंजन पटनायक के घर चोरी; CCTV से पहचान में जुटी पुलिस
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक के घर चोरी होने की सूचना मिली है। चोरों ने नकदी और सोने के गहने लूट लिए। लुटेरे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले उन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक के घर चोरी होने की सूचना मिली है। चोरों ने नकदी और सोने के गहने लूट लिए।
भुवनेश्वर नयापल्ली स्थित उनके घर के आसपास लुटेरे घूमते रहे। लुटेरे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले उनके बेटे और बहू के घर से लाखों रुपये के सोने के गहने और नकदी चुरा ले गए।
कैसे वह दीवार कूदकर घर में घुसे, लूट के बाद खिड़की से कूदकर भागे, चोरों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
दुकान से चोरी करने के मामले में युवक गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर राउरकेला में कोयलनगर वेंडिंग जोन से चोरी के आरोप में झीरपानी पुलिस के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के सामान जब्त किए गए हैं।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु की है। झीरपानी निवासी गौतम पाल की कोयलनगर वेंडिंग जोन में दुकान है। वह दुकान बंद कर घर गए थे एवं सुबह लौटने पर उनकी दुकान का ताला टूटा था।
वहां से 10 लीटर तेल, दो किलो चिकन, नकद 3620 रुपये, तीन एल्यूमीनियम के बर्तन, छह एलईडी चुरा लिए गए थे। इस संबंध में झीरपानी थाने में लिखित शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा शक्तिनगर इलाके के प्रकाश प्रुष्टि को पकड़ा गया।
उसके पास से नकद 600 रुपये व छह एलईडी बल्ब बरामद किए गए। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु की गई है।
कार पार्किंग के दौरान युवक से मारपीट, सोने की चेन लूट भागे बदमाश
ट्रैफिक मार्केट में कार पार्किंग को लेकर विवाद के बाद युवक के साथ मारपीट की गई। उसके गले से सोने के दो चेन छीन लिए गए। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बसंती कॉलोनी निवासी विजय कुमार कार से ट्रैफिक मार्केट आये थे। यहां कार पार्किंग की जगह को लेकर झगड़ा हुआ। गुड्डू नामक युवक ने अपने कई साथियों को वहां बुलवाया और विजय के साथ मारपीट की।
विजय के गले से दो सोने की चेन छीन कर वह सब वहां से फरार हो गए। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-
UP News: नौकरी के नाम पर महिला संग ठगी, मन नहीं भरा तो आरोपी ने पार कर दी हैवानियत की हद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।