Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Weather Update: अगले दो दिन में 4 डिग्री तक गिरेगा पारा, रात में बढ़ जाएगी ठंडक

    Odisha Weather Updateओडिशा में अगले चार दिन पारा और गिरने से रात की ठंडक बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिन तक मौसम शुष्‍क रहेगा रहने और सर्दी जारी रहेगी। पिछले 24 घंटे में राजधानी भुवनेश्वर में जहां न्यूनतम तापमान 17.1 डिसे रिकार्ड किया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Mon, 14 Nov 2022 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    Odisha Weather Update: अगले दो दिनों में पारा 4 डिग्री तक गिरेगा।

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Odisha Weather Update: ओडिशा में रात के तापमान में कमी आ रही है। राज्य में उत्तर-पश्चिम से चल रही शुष्क हवाओं के कारण रात का तापमान सामान्य से ऊपर बढ़ रहा है। अगले दो दिनों में पारा 4 डिग्री तक गिरेगा। इससे रात में और भी ठंडक महसूस होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, 16 तारीख को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)  से सटे अंडमान सागर (Andaman Sea) में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा। ओडिशा इसका कितना असर रहेगा मौसम विभाग इसकी निगरानी कर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहने और सर्दी जारी रहने की घोषणा की है।

    ओडिशा के हिल स्टेशन में पारा 9.6 डिसे

    मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी भुवनेश्वर में जहां न्यूनतम तापमान 17.1 डिसे एवं कटक में 17 डिसे रिकार्ड किया गया है तो वहीं ओडिशा के हिल स्टेशन के रूप में परिचित जी.उदयगिरी में न्यूनतम तापमान 9.6 डिसे रिकार्ड किया गया है।

    इसके अलावा फुलवाणी में 11.5 डिसे., दारिंगीबाड़ी में 12 डिसे, भवानीपाटना में 12.8 डिसे, बरगड़ में 13.6 डिसे जबकि सुन्दरगड़ में 14 डिसे तापमान रिकार्ड किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा किए गए पूर्वानुमान के तहत अगले दो दिनों में पारा यदि 4 डिसे. तक कम होता है तो फिर प्रदेश भर में ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें -

    Odisha: पिता की शुद्धि क्रिया के लिए छोटे बच्चे घर-घर घूम मांग रहे हैं भीख, कंधे पर गमछा हाथ में पकड़ी थैली

    World Diabetes Day 2022: जंक फूड और शराब से बढ़ रहा है मधुमेह का खतरा, 20 से 40 वर्ष के युवा हो रहे हैं शिकार