Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली नहीं, ये है भारत का सबसे प्रदूषित शहर; 7 दिन के लिए कड़े प्रतिबंध लागू 

    By SANTOSH KUMAREdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Sun, 04 Jan 2026 07:57 AM (IST)

    ओडिशा का औद्योगिक शहर तालचेर 355 एक्यूआई के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सात दिनों के लिए क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता,अनुगुल। ओडिशा का औद्योगिक शहर तालचेर एक बार फिर देश में सबसे अधिक प्रदूषित शहर के रूप में सामने आया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों में तालचेर 355 एक्यूआई के साथ शीर्ष पर रहा, जो ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में आता है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सात दिनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण के कड़े आदेश लागू कर दिए हैं।

    जिलाधिश, अनुगुल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, तालचेर नगरपालिका क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-II के तहत यह प्रतिबंध लागू किए गए हैं। आदेश का उद्देश्य वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करना और आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

    प्रशासन के प्रमुख निर्देश

    • नगरपालिका क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।
    • किसी भी प्रकार का ध्वस्तीकरण, मिट्टी खुदाई या धूल उत्पन्न करने वाला कार्य नहीं किया जाएगा।
    • प्रमुख सड़कों पर दिन में कम से कम तीन बार पानी का छिड़काव अनिवार्य किया गया है।
    • भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी।
    • कोयला और राख ढोने वाले ट्रक केवल ढके हुए (तरपाल सहित) वाहनों में ही राष्ट्रीय राजमार्ग-149 से गुजर सकेंगे।
    • खुले में कचरा, कोयला या किसी भी प्रकार का ईंधन जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

    अनुगुल सहित अन्य शहरों की भी बिगड़ी हवा

    एक्यूआई सूची में तालचेर के बाद अनुगुल 329 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा बरीपदा (324), कटक (304) और भुवनेश्वर (302) भी अत्यंत खराब वायु गुणवत्ता की श्रेणी में दर्ज किए गए हैं। लगातार खराब होती हवा ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

    प्रदूषण के पीछे औद्योगिक गतिविधियां बड़ी वजह

    स्थानीय लोगों का कहना है कि तालचेर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला आधारित उद्योग, ताप विद्युत संयंत्र और खनन गतिविधियां वायु प्रदूषण का मुख्य कारण हैं। प्रतिदिन भारी मात्रा में कोयले का दहन और परिवहन वातावरण में जहरीले कणों की मात्रा को लगातार बढ़ा रहा है।

    प्रशासन ने पुलिस, नगरपालिका, परिवहन विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं। साथ ही उप-जिलाधिकारी, तालचेर को प्रतिदिन निगरानी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    बढ़ते प्रदूषण ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के ठोस उपाय कब तक केवल कागजों तक सीमित रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- सुंदरगढ़ में थम नहीं रही हाथियों की मौत का सलिसिला; ट्रेन, करंट और खाइयों में गिरकर सात साल में 41 हाथियों की गई जान

    यह भी पढ़ें- 4 से 6 जनवरी तक संबलपुर-सारला के बीच पावर ब्लॉक, परिवर्तित मार्ग से चलेगी राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस