Odisha News: शराब के नशे में बेटे ने भुला दिया माता-पिता प्यार, पीटकर उतार दिया मौत के घाट
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक बेटे ने शराब के नशे में अपने माता-पिता की हत्या कर दी। आरोपी शुकुरा उर्फ हिमांशु साहू पेशे से ऑटो चालक है। पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पत्नी अपने बच्चे के साथ अलग रह रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के आदिवासी प्रवण जिले के रूप में परिचित मयूरभंज के बैशिंगा थाना क्षेत्र के धनपाल गांव में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटे ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी।
शराब पीकर घर पहुंचे बेटे ने जन्म देने वाले अपने ही माता-पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की पहचना हाड़ीबंधु साहू(85) और उनकी पत्नी शांति लता साहू के रूप में हुई है। वहीं शराबी बेटे का नाम शुकुरा उर्फ हिमांशु साहू है।
ऑटो चलाता था हिमांशु
जानकारी के मुताबिक आरोपित शुकुरा उर्फ हिमांशु पेशेवर ऑटो चालक है। घर में बुजुर्ग पिता 85 वर्षीय हाड़ीबंधु साहू एवं 78 वर्षीय मां शांतिलता साहू रहते थे। पारिवारिक समस्या के कारण आरोपित हिमांशु साहू की पत्नी अपने बच्चे के साथ काफी समय से पिता के घर में रहती है।
बरामदे में पड़ा था माता-पिता का शव
घटना के दिन अर्थात बुधवार सुबह हिमांशु ने बुजुर्ग मां-पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद आज वह अपने घर के बाहर स्वाभाविक रूप से बैठा था और माता का शव बरामदे में पड़ा था।
माता पिता की हत्या करने के बाद बेटा घर के बरामदे में बेहोश हो गया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है। बेटे ने अपने माता-पिता की क्यों हत्या की यह पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें- युवती पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी, बिजली के खंभे से बांधकर जमकर हुई पिटाई; 6 लोग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- Soumyashree Suicide Case: सौम्याश्री ने 60 घंटे मौत से लड़ी जंग, ओडिशा छात्रा आत्मदाह मामले में अब तक क्या हुआ?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।