युवती पर कमेंट करना युवक को पड़ा भारी, बिजली के खंभे से बांधकर जमकर हुई पिटाई; 6 लोग गिरफ्तार
ओडिशा में एक युवक नरसिंह नायक को युवतियों पर गलत कमेंट करने के आरोप में बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया। कुछ युवतियों ने भी नरसिंह की पिटाई की। परिवार ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी जनमेजय माझी और आदित्य माझी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। इंटरनेट मीडिया पर एक कमेंट को लेकर एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया। युवकों का एक समूह उसे बेरहमी से पीट रहा है। युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के अनुसार, नरसिंह नायक (20) कलामपुर थाना क्षेत्र की हरमल पंचायत के तेतुलीखूंटी गांव निवासी है।
पंडीगांव के जनमेजय माझी और आदित्य माझी ने उसका पीछा किया और सिंगारी चौक के पास उसे पकड़कर पंडिगांव झुग्गी स्कूल ले गए। वहां उसने अपनी शर्ट उतारकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से बांध दी।
इसके बाद कुछ युवतियों ने आकर नरसिंह के बाल पकड़ लिए और चप्पल एवं लात-घूसों से पिटाई की। परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और नरसिंह को नशे की हालत में बचाया।
नरसिंह को पहले कलमपुर ले जाया गया और फिर इलाज के लिए भवानीपटना जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।
नरसिंह की मां प्रेमशीला नायक की शिकायत के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी जनमेजय माझी और आदित्य माझी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाद में छह लोगों को जयपटना अदालत में पेश किया गया। आईआईसी नीलांबर जानी खुद इसकी जांच कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर एक युवती पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए नरसिंह की पिटाई करने की बात पता चली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।