Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambalpur Crime: ट्रक चालक से लूटपाट का पर्दाफाश, दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

    By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 07:57 PM (IST)

    Sambalpur संबलपुर जिले में लूटपाट की घटना का पर्दाफाश हुआ है। यहां स्थानीय बुर्ला थाना अंतर्गत गौशाला चौक के निकट घटित वारदात में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके पास से लूट के चार हजार रुपए बरामद किये हैं।

    Hero Image
    ट्रक चालक से लूटपाट मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

    संबलपुर, संवाद सूत्र। ओडिशा के संबलपुर जिले में लूटपाट की घटना का पर्दाफाश हुआ है। यहां स्थानीय बुर्ला थाना अंतर्गत गौशाला चौक के निकट घटित वारदात में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    इसके साथ ही उनके पास से लूट के चार हजार रुपए बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपितों में दो नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।

    क्या है पूरा मामला 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबलपुर के धनुपाली थाना अंतर्गत साक्षिपाड़ा इलाके का विद्याधर बारिक कुछ दिन पहले ट्रक से सामान लेकर गौशाला चौक गए थे।

    इस दौरान चार युवकों ने मिलकर उन्हें घेर लिया और नकद नौ हजार रुपए, ट्रक की चाभी और कागजात लूटकर फरार हो गए।

    पीड़ित ट्रक चालक की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई। शनिवार के दिन इस लूटपाट में शामिल दो नाबालिग समेत बरगढ़ जिला भेड़ेन थाना अंतर्गत भेड़ेन गांव के कान्हा भुक्ता को गिरफ्तार कर लूट के चार हजार रुपए बरामद किये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल सुधार गृह में भेजे नाबालिग चोर

    पूछताछ के बाद कान्हा को न्यायिक हिरासत में जेल और दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया। इस लूटपाट में शामिल चौथे आरोपित की तलाश जारी है।

    Sambalpur Crime: अफीम की अवैध खेती का पर्दाफाश, 60 से 70 लाख के अफीम के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

    Odisha Weather Updates: इन 10 जिलों में IMD ने जारी की येलो वॉर्निंग, अगले 3 दिन बाद बढ़ेगा तापमान