Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagannath Mandir: पुरी जगन्नाथ मंदिर में 29 अप्रैल से 27 जून तक बंद रहेगा रत्न भंडार का मरम्मत कार्य

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 03:49 PM (IST)

    पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का जीर्णोद्धार कार्य 29 अप्रैल से 27 जून तक बंद रहेगा। मरम्मत के अंतिम चरण में रत्न भंडार को विभिन्न विशेष अनुष्ठानों के कारण बंद रखा जाएगा। रथयात्रा के अगले दिन 28 जून से 6 जुलाई तक मरम्मत कार्य फिर से शुरू होगा। यह जानकारी मंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ. अरविंद पाढ़ी ने दी है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। महाप्रभु जगन्नाथ जी के रत्न भंडार का मरम्मत कार्य 29 अप्रैल से 27 जून तक बंद रहेगा। 28 जून से रत्न भंडार मरम्मत का काम फिर से शुरू होगा। यह जानकारी मंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ. अरविंद पाढ़ी ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रत्न भंडार की मरम्मत को लेकर अहम बैठक खत्म होने के बाद मंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ. अरविंद पाढ़ी ने कहा कि जल्दबाजी में काम नहीं किया जाएगा।

    29 अप्रैल से 27 जून तक अक्षय तृतीया, बाहरी चंदन यात्रा, आंतरिक चंदन यात्रा, स्नान पूर्णिमा और रथ यात्रा जैसे भगवान की विभिन्न विशेष नीतियों के कारण इस अवधि में रत्नभंडार के मरम्मत कार्य को बंद रखा गया है। मरम्मत का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है।

    मुख्य प्रशासक ने कहा है कि 4 महीने के दौरान 193 घंटा 5 मिनट रत्न भंडार का मरम्मत कार्य हुआ है। आंतरिक रत्न भंडार का मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो गया है। केवल चट्टान कार्य बाकी है।

    खराब पत्थरों को बदला गया

    बाहरी रत्न भंडार में पांच स्टेनलेस बीम लगाई जाएगी। खराब होने वाले पत्थरों को बदला जाएगा। 277 पत्थरों को बदलकर नए पत्थर लगाए गए हैं। 148 पत्थर रत्न भंडार के अंदर लगा है। रथयात्रा के अगले दिन 28 जून से 6 जुलाई तक रत्न भंडार का मरम्मत कार्य किया जाएगा।

    विदित हो कि बैठक शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे से मंदिर कार्यालय में आयोजित की गई। एएसआई और मंदिर प्रशासन के बीच बैठक हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि रत्न भंडार का मरम्मत कार्य लगभग आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका है।

    लेकिन यह कार्य सम्पूर्ण होने में कुछ और दिन लग सकते हैं। ऐसे में मंदिर में विभिन्न विशेष अनुष्ठान होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Jagannath Temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात होंगे 1083 पुलिसकर्मी, मोबाइल फोन पर लग सकता है बैन

    पुरी जगन्नाथ मंदिर में खून के छींटे गिरने के बाद महाप्रभु को कराया गया महास्नान, फिसलकर चोटिल हो गया था एक सेवादार