Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया 3 नई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास, इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 12:52 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ओडिशा को 3 नई रेल परियोजनाओं की सौगात दी है जिसमें बंगारीपोशी-गोरुमहिशाणी बुढ़ामरा-चाकुलिया बादामपहाड़-केंदुझर रेल परियोजना शामिल है।इसके साथ ही उन्होंने कई वर्चुअल मोड से कई अन्य विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के कटक रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से जुड़ने वाले गेट का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    ओडिशा को राष्ट्रपति ने दी 3 रेल परियोजनाओं की सौगात

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ओडिशा के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। राष्ट्रपति ने अपने दौरे के आखिरी दिन ओडिशा को तीन नई रेल लाइनों की सौगात दी। इसमें मयूरभंज जिले के रायरंगपुर स्थित बांगरीपोशी रेलवे स्टेशन से रेलवे के 6200 करोड़ रुपये के खर्च से बनने जा रहे बंगारीपोशी-गोरुमहिशाणी, बुढ़ामरा-चाकुलिया, बादामपहाड़-केंदुझर रेल परियोजना शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ राष्ट्रपति ने यहीं से वर्चुअल मोड में रायरंगपुर में जनजातीय अनुसंधान केंद्र, रायरंगपुर दांडाबोस हवाई अड्डे के उन्नयन, रायरंगपुर उपमंडल स्तरीय अस्पताल में एक नए भवन के निर्माण की आधारशिला रखी।

    इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्र मंत्री जुएल ओराम, स्थानीय सांसद एवं विधायक के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा प्रमुख उपस्थित रहे।

    प्रदेश के रेल बजट में 10 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया था, जिसमें से आज 6200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने जा रही इन तीन रेल लाइनों का राष्ट्रपति ने आधारशिला रखी है।

    नेशनल हाईवे से सीधा जुड़ेगा कटक रेलवे स्टेशन

    कटक रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से जुड़ने जा रहा है। स्टेशन के पीछे यानी शिखरपुर साइड पर वातानुकूलित तीसरा गेट अत्याधुनिक तरीके से खुलने जा रहा है, जिससे कटक के बाहर से आने वाले रेल यात्रियों को अनावश्यक रूप से शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा।

    हवाई अड्डे का भ्रम पैदा करने वाला यह गेट राष्ट्रीय राजमार्ग को सीधे जोड़ने वाली सूची में देश का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है।

    शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसका उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पदभार संभालने के बाद कटक में पहली परियोजना के रूप में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से जोड़ने के लिए एक सड़क खोलने का फैसला किया था। यह परियोजना 2021 में शुरू की गई थी और इसकी लागत लगभग 15 करोड़ रुपये थी।

    नए स्टेशन में मिलेंगी ये सुविधाएं

    • निचले मंजिल में वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनाया गया है, इसमें लगभग 500 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
    • एक लिफ्ट, एक सीढ़ी और दो स्वचालित सीढ़ियां हैं।
    • आम यात्रियों के लिए पांच टिकट काउंटर और दिव्यांगों के लिए एक काउंटर है।
    • दिव्यांगों के लिए एक शौचलाय और आम यात्रियों के लिए चार शौचालय हैं।
    • नए स्टोशन में जन औषधि केंद्र भी बनाया गया है।
    • ऊपरी मंजिल पर एक बड़ा फूड कोर्ट है।
    • फूड कोर्ट को आईआरसीटीसी द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
    • इस प्लेटफॉर्म पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
    • प्लेटफॉर्म का निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया गया है।
    • स्टेशन के बाहर 250 चार पहिया वाहन, 200 बाइक के साथ 50 ऑटो पार्क करने की व्यवस्था की गई है।

    इसके साथ ही यहां पर प्रीपेड ऑटो के लिए विशेष काउंटर भी खोले जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाला कटक रेलवे स्टेशन देश का पहला रेलवे होने की बात कही जा रही है। इस तरह की सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन देश में इससे पहले और कहीं नहीं होने की जानकारी भी रेलवे की तरफ से दी गई है।

    रेल मंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल

    • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 7 दिसंबर को एक विशेष ट्रेन से शाम 5 बजे कटक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
    • इस अवसर पर वह नए गेट का उद्घाटन करेंगे
    • कटक में आयोजित होने वाली एक जनसभा में शामिल होंगे।
    • यह कार्यक्रम शाम करीब छह बजे तक चलेगा।
    • इसके बाद वह भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे।
    • ओडिशा में कार्यक्रम पूरा करने के बाद उनका आठ दिसंबर की सुबह भुवनेश्वर से वाराणसी होते हुए दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

    ये भी पढ़ें

    बिहार से यूपी, झारखंड, बंगाल, ओडिशा के लिए चलेंगी 4967 बसें; 323 अंतरराज्यीय रूट किए गए चिह्नित

    Odisha News: ओडिशा में मंच पर जिंदा सुअर खाने के मामले में एक्शन, अभिनेता और जात्रा प्रबंधक गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner