Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार से यूपी, झारखंड, बंगाल, ओडिशा के लिए चलेंगी 4967 बसें; 323 अंतरराज्यीय रूट किए गए चिह्नित

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 06:42 PM (IST)

    बिहार से उत्तर प्रदेश झारखंड बंगाल ओडिशा और छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों तक अब यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। परिवहन विभाग ने इन पड़ोसी राज्यों के लिए 300 से अधिक रूटों पर करीब 5000 नई बसें चलाने की योजना बनाई है। परमिट प्राप्त करने के इच्छुक वाहन स्वामी संबंधित रिक्त मार्गों के लिए 30 जनवरी 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    बिहार से यूपी, झारखंड, बंगाल, ओडिशा के लिए चलेंगी 4967 बसें (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार से जल्द ही उत्तरप्रदेश, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के प्रमुख शहरों तक बसों से जाना आसान हो जाएगा। बिहार से पड़ोसी राज्यों के लिए जल्द ही 300 से अधिक रूटों पर करीब पांच हजार नई बसें चलाए जाने की योजना है। परिवहन विभाग ने इन अंतरराज्यीय मार्गों पर परमिट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। परमिट प्राप्त करने के इच्छुक वाहन स्वामी संबंधित रिक्त मार्गों के लिए 30 जनवरी 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने यात्रियों के सुगम और सुलभ आवागमन को ध्यान में रखते हुए अंतरराज्यीय मार्गों पर बस परिचालन के लिए परमिट की प्रक्रिया को आसान किया गया है। राज्य के वाहन मालिक परमिट लेकर अधिकृत मार्गों पर बस सेवा प्रारंभ कर सकते हैं।

    परिवहन विभाग के अनुसार, राज्य में बसों के परिचालन के लिए 5522 अंतर्क्षेत्रीय और 323 अंतरराज्यीय मार्ग अधिसूचित हैं। अभी पड़ोसी राज्यों के विभिन्न रुटों पर परमिट के लिए कुल 4967 रिक्तियां हैं। इसके लिए विभिन्न रूटों का राज्यवार रिक्ति निकाली जा रही है।

    राज्य परिवहन आयुक्त ने दी जानकारी

    राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि राज्यवार परमिट की रिक्ति से जुड़ी जानकारी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की नियमित बैठकों में परमिट स्वीकृत किए जा रहे हैं। इससे यात्रियों का आवागमन तो आसान होगा ही, परिवहन क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

    झारखंड के लिए सबसे अधिक बसें

    राज्य रिक्ति
    बिहार-झारखंड 4692
    बिहार-बंगाल 120
    बिहार-उत्तर प्रदेश 80
    बिहार-छत्तीसगढ़ 70
    बिहार-ओडिशा 03

    यह अंतरराज्यीय मार्ग किए गए चिह्नित

    • बिहार-झारखंड के बीच 200 मार्ग
    • बिहार-पश्चिम बंगाल के बीच 45 मार्ग
    • बिहार-छत्तीसगढ़ के बीच 28 मार्ग
    • बिहार-उत्तर प्रदेश के बीच 34 मार्ग
    • बिहार-ओडिशा के बीच 16 मार्ग

    पड़ोसी राज्यों तक सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए अंतरराज्यीय मार्गों पर बस परिचालन के लिए परमिट देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। - संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग

    ये भी पढ़ें- Sand Cement Rate: 9 महीने में दोगुनी हो गई बालू की कीमत, सीमेंट के रेट में 30 रुपये का इजाफा

    ये भी पढ़ें- बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड पर आया बड़ा अपडेट, पटना साहिब से जेपी गंगा पथ तक बनेगा नया संपर्क मार्ग

    comedy show banner
    comedy show banner