Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: बालेश्वर में दुर्गापूजा को लेकर सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर रहेंगे जवान; माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी नजर

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 11:24 AM (IST)

    Baleshwar Durga Puja ओडिशा के बालेश्वर में दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर में करीब 97 पंडाल बनाए गए हैं। इस साल तीन एडिशनल एसपी 20 डीएसपी 40 इंस्पेक्टर 100 एसआई/एएसआई 25 प्लाटून पुलिस फोर्स तथा 500 होमगार्ड की शहर में तैनाती हुई है। खास कर असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी।

    Hero Image
    बालेश्वर में दुर्गापूजा को लेकर सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर रहेंगे जवान

    जागरण संवाददाता बालेश्वर/भुवनेश्वर। हर साल की तरह इस साल भी ओडिशा के बालेश्वर में धूमधाम से देवी दुर्गा का विभिन्न पंडालों में पूजा के लिए आयोजन किया गया है। इस साल शहर में कुल 97 भव्य पूजा-पंडाल बने हैं। इन पूजा-पंडालो में विभिन्न प्रकार के नामी-गामी तोरण द्वार भी बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा को देखते हुए बालेश्वर की एसपी सागरिका नाथ के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस साल तीन एडिशनल एसपी, 20 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 100 एस आई/एएसआई, 25 प्लाटून पुलिस फोर्स तथा 500 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।

    इन वाहनों के लिए शहर में पार्किंग की व्यवस्था 

    इसके साथ-साथ शहर के विभिन्न स्थानों में दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रखने के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही शहर के अंदर चाहे दो पहिया वाहन या फिर चार पहिया वाहन, सभी गाड़ियों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।

    एसपी सागरिका नाथ ने क्या कहा

    जागरण से बात करते हुए बालेश्वर की एसपी सागरिका नाथ ने बताया कि हम अपील करते हैं कि बालेश्वर के लोग शांति और भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा का आनंद उठाएं। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई हरकत करने की कोशिश करेगा तो उसे पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी तथा उसके साथ कड़ाई से पेश आएगी।

    उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व या असामाजिक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पूजा-पंडाल समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ-साथ विभिन्न सेक्टर बनाकर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें: Odisha News: ओडिशा में एक हजार बसें करेंगी पब्लिक की राह आसान, CM पटनायक ने दिखाई हरी झंडी

    यह भी पढ़ें: कटक का एक अनोखा पूजा पंडाल, जहां हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चियन मिलकर मनाते हैं दशहरा; भाईचारे की पेश करते हैं मिसाल