Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में जहरीली लाल चींटियों का कहर: मृत पाए गए सांप-बिच्‍छू, घर छोड़ भाग रहे हैं लोग

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 07:34 AM (IST)

    Red Ants in Puri Odisha ओडिशा में बीते कुछ दिनों से जहरीली लाल चीटियों से लोग परेशान हो रहे हैं। ये चींटियां शरीरी पर काट लेती है जिसके बाद हुई असहनीय खुजली के कारण शरीर पर घाव बन जाते हैं। अब लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

    Hero Image
    Red Ants in Odisha: लाल चीटियों के आक्रमण से पुरी के चंद्रदेईपुर पंचायत में लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Red Ants in Odisha: पिपिली प्रखंड के चंद्रदेईपुर पंचायत ब्राह्मण शाही में पिछले कुछ दिनों से जहरीली चींटियां का प्रकोप से लोग परेशान हैं। हालात इस कदर बिगड़ गए है कि चींटियों के प्रकोप के कारण लोग गांव छोड़ने को मजबूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही दर्द असहनीय हो गया, गांव के कुमुद दास परिवार ने गांव छोड़ दिया और अब डेलांग में शरण ली, जबकि रेणुबाला दास खुर्दा में अपने रिश्तेदार के घर रह रही है। वहीं दूसरी ओर जहां गांव के लोग परेशान हैं, वहीं जिले या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक वहां नहीं पहुंचा है। गांव में भारी रोष है।

    शरीर में बन रहे हैं घाव 

    पूरा गांव अब लाखों लाल जहरीली चीटियों के अंडे देने से त्रस्त है। वार्ड सदस्य राजप्रसाद दास ने कहा है कि जब ये चींटियां शरीर को छूती हैं, डंक मारती हैं असहनीय खुजली होती है। खुजली होने के बाद लोगों के शरीर में घाव बन जा रही है।

    चींटियों के काटने पर सांप, छिपकली और बिच्छू भी मर गए 

    इन जहरीली चींटियों के संपर्क में आने से गांव के आशामणि दास, नयना दास समेत कई लोगों के पैरों में छाले हो गए हैं। इन चींटियों के काटने पर सांप, छिपकली और बिच्छू भी मृत पाए गए हैं। लोग घर में बैठकर खाना नहीं खा सकते हैं। सरपंच सुरेंद्र बेहरा ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से चीटियों से पीड़ित हैं और उन्होंने पिपिली वीडियो को इसकी जानकारी दी है।

    आशा कार्यकर्ता सविता दास ने बताया कि इसी तरह मरसलपुर के स्वास्थ्य अधिकारी को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। व्यापक रूप से मांग की गई है कि जिला प्रशासन ग्रामीणों को जहरीली चींटियों से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए।

    यह भी पढ़ें-

    Video: महिला के कपड़े पहन घर में घुसा चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार; लाखों के गहने जब्‍त

    Odisha Crime: जादू-टोने के संदेह में युवक ने कर दी पड़ोसन की हत्‍या, टांगी से गर्दन पर किया वार

    comedy show banner
    comedy show banner