Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Crime: जादू-टोने के संदेह में युवक ने कर दी पड़ोसन की हत्‍या, टांगी से गर्दन पर किया वार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 01:54 PM (IST)

    Odisha Crime News ओडिशा के रायगड़ा में जादू-टोने के शक में एक युवक ने अपनी पड़ोसन की हत्‍या कर दी। गर्दन पर टांगी से वार किए जाने के कारण घटना स्थल पर ही चंद्रमा की मौत हो गई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    Odisha Crime News: जादू टोने के संदेह में युवक ने कर दी पड़ोसन की हत्‍या

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। रायगड़ा शहर के कोइलापड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। एक युवक ने जादू टोना के संदेह में अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला की हत्या कर दी। हत्या की शिकार महिला का नाम 55 वर्षीय चंद्रमा विभार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक चंद्रमा के पड़ोस रहने वाले युवक राजेश कुलेसिका ने इस हत्या को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और राजेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारे द्वारा इस्तेमाल की गई टांगी को भी जब्त कर लिया है।

    सूचना मिलने पर एसपी विवेकानंद शर्मा व एसडीपीओ दिब्यज्योति दास समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। घटना से पता चला कि पिछले कुछ दिनों से चंद्रमा जादू टोना कर रही है, राजेश ऐसा संदेह कर रहा था। इसे लेकर दोनों परिवारों में पहले भी बहस हुई थी।

    आसपास के लोगों को भी जान से मारने की धमकी

    हालांकि, जादू टोना को लेकर राजेश गुस्से में चंद्रमा के घर में घुसा और टांगी से हमला कर दिया। गर्दन पर टांगी से वार किए जाने के कारण घटना स्थल पर ही चंद्रमा की मौत हो गई। हत्या करने के बाद चन्द्रमा के घर से बाहर निकला और आस-पास के लोगों को भी इस संदर्भ में मुंह खोलने पर जान से मार देने की धमकी दी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी जारी रखी।

    यह भी पढ़ें -

    Gwalior Crime  News: भाभी पर आटा चोरी का आरोप, केस दर्ज कराने को तीन साल तक लड़ा देवर

    Jabalpur News: स्‍कूल गार्ड ने 10वीं की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, घुमाने के बहाने किया दुष्‍कर्म