Odisha Crime: जादू-टोने के संदेह में युवक ने कर दी पड़ोसन की हत्या, टांगी से गर्दन पर किया वार
Odisha Crime News ओडिशा के रायगड़ा में जादू-टोने के शक में एक युवक ने अपनी पड़ोसन की हत्या कर दी। गर्दन पर टांगी से वार किए जाने के कारण घटना स्थल पर ही चंद्रमा की मौत हो गई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। रायगड़ा शहर के कोइलापड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। एक युवक ने जादू टोना के संदेह में अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला की हत्या कर दी। हत्या की शिकार महिला का नाम 55 वर्षीय चंद्रमा विभार है।
मृतक चंद्रमा के पड़ोस रहने वाले युवक राजेश कुलेसिका ने इस हत्या को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और राजेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारे द्वारा इस्तेमाल की गई टांगी को भी जब्त कर लिया है।
सूचना मिलने पर एसपी विवेकानंद शर्मा व एसडीपीओ दिब्यज्योति दास समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। घटना से पता चला कि पिछले कुछ दिनों से चंद्रमा जादू टोना कर रही है, राजेश ऐसा संदेह कर रहा था। इसे लेकर दोनों परिवारों में पहले भी बहस हुई थी।
आसपास के लोगों को भी जान से मारने की धमकी
हालांकि, जादू टोना को लेकर राजेश गुस्से में चंद्रमा के घर में घुसा और टांगी से हमला कर दिया। गर्दन पर टांगी से वार किए जाने के कारण घटना स्थल पर ही चंद्रमा की मौत हो गई। हत्या करने के बाद चन्द्रमा के घर से बाहर निकला और आस-पास के लोगों को भी इस संदर्भ में मुंह खोलने पर जान से मार देने की धमकी दी। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी जारी रखी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।