Jabalpur News: स्कूल गार्ड ने 10वीं की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, घुमाने के बहाने किया दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के जबलपुर में 10वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गार्ड ने पहले लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर घुमाने के बहाने उसे चौकसे यात्री निवास ले गया। यहां मैनेजर की मिलीभगत से कमरा किराये पर लेकर उसका दुष्कर्म किया।

जबलपुर, जागरण आनाइन डेस्क। Jabalpur Crime News: जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के स्कूल में गार्ड का काम करने वाले डिंडोरी निवासी एक युवक ने 10वीं कक्षा की छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन मौका पाकर उसे घुमाने के बहाने चौकसे यात्री निवास में ले गया।
जहां मैनेजर की मिलीभगत से उसे कमरे में गया और दुष्कर्म किया। इसक बाद डिंडौरी लाकर भी छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी मदद करने वाले आरोपित और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
पहले की दोस्ती
रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू से मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय बालिका दसवीं कक्षा की छात्रा है। डिंडोरी समनापुर निवासी हनुमान राठौर उस स्कूल में गार्ड का काम करता था जहां लड़की पढ़ती थी। हनुमान ने छात्रा से दोस्ती की और एक दिन उसे घुमाने ले जाने के बहाने कृषि उपज मंडी के पास चौकसे यात्री निवास ले गया।
धमकाकर किया दुष्कर्म
जहां उसने यात्री निवास के प्रबंधक संदीप कुमार की मदद से कमरा किराए पर लिया और लड़की को धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद हनुमान ने लड़की से शादी का वादा किया और 1 सितंबर को अपने साथ डिंडोरी ले गया।
लड़की के लापता होने के बाद परिजन थाने पहुंचे और अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को छात्र के डिंडोरी में होने की जानकारी मिली। पुलिस जब वहां पहुंची तो छात्रा हनुमान के साथ ही थी, पुलिस हनुमान और लड़की को थाने लेकर आ गई।
छात्रा के बयान के बाद आरोपितों को जेल
लड़की से पूछताछ की तो पता चला हनुमान उसे अपने जाल में फंसा कर धोखे से घर से दूर ले गया। जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित स्कूल गार्ड ने छात्रा शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया।
इस मामले में पुलिस ने चौकसे यात्री निवास के प्रबंधक संदीप कुमार को भी आरोपित बनाया है और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढें :
Indore News: हल्दी-कुमकम से दीवार पर लिखा सुसाइड नोट, जहर खा दंपती ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के स्कूल में शिक्षक से मारपीट, देखकर सहम गए छात्र; वीडियो वायरल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।