Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: महिला के कपड़े पहन घर में घुसा चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार; लाखों के गहने जब्‍त

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 02:39 PM (IST)

    Jabalpur Crime Newsजबलपुर में पुलिस ने ऐसे चोर को पकड़ा है जो महिला के कपड़े पहनकर घर में चोरी करता था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित की पहचान आटोचालक के रूप में होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया उसके पास से लाखों रुपए के गहने बरामद हुए हैं।

    Hero Image
    Jabalpur Crime News: महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

    जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। जबलपुर की मदन महल थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जो महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी करता था। आरोपित के पास से पुलिस ने लाखों रुपये के गहने जब्‍त किए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपित को डिंडोरी से गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका नाम खेम सिंह मरावी बताया गया है जो यहां आटो चालक था। इस मामले में आरोपित का कहना है कि जिस घर में उसने चोरी की उसके मालिक ने पहले भी उसके साथ मारपीट की थी, इसलिए उसने उसका घर लूट लिया।

    टूटा पड़ा था दरवाले पर लटका ताला 

    घटना के बारे में मदनमहल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि मुकेश उपाध्याय सुदामा नगर में रहते हैं। 20 अगस्त की शाम को वह अपने घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ पनगर गया था। 22 अगस्त को जब वह

    घर लौटा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाने पर देखा कि अलमारियां खुली हुई थीं, सारा सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरी में रखे तीन जोड़ी बालियां, तीन मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, चूड़ियां, नकदी चोरी हो गई। मुकेश उपाध्याय की शिकायत पर पुलिस ने धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    खंगाला गया सीसीटीवी कैमरा 

    थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि चोरी की घटना के बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। एक कैमरे नें आरोपित महिला के कपड़े पहने नजर आया। पहले तो हमें लगा कि कोई किन्‍नर है। करीब से

    निरीक्षण करने पर, सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति काले कपड़े में आ रहा था और घर में प्रवेश कर रहा था, सीसीटीवी फुटेज को ध्‍यान से देखने पर आरोपित पहचाना गया उसकी पहचान आटो चालक खेम सिंह मरावी के रूप में हुई।

    पुलिस को आटो का रूट पता चला तो वह मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास खड़ा मिला। मदन पुलिस ने अब खेम सिंह मरावी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी ऑटो चालक खेम सिंह मरावी उर्फ संजय की तलाशी ली गई तो पुलिस ने डिंडोरी में उसे गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें -

    Gwalior News: भाभी पर आटा चोरी का आरोप, केस दर्ज कराने को तीन साल तक लड़ा देवर

    गोल्‍ड शोरूम में 5 करोड़ की चोरी का मास्‍टर माइंड गिरफ्तार, इन तीन नंबरों पर बार-बार कर रहा था काल