Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में चेन्नई से प्रेमी गिरफ्तार, आमने-सामने होगी पूछताछ करेगी पुलिस

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    केंद्रापड़ा जिले में एक प्लस-3 की छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी को चेन्नई से हिरासत में लिया है। परिजनों ने प्रेमी पर मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेल का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अब पुलिस प्रेमी और मृतका के परिजनों से आमने-सामने पूछताछ करेगी।

    Hero Image
    छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने प्रेमी को चेन्नई से किया गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंद्रापड़ा जिले के पट्टामुंडई क्षेत्र की एक अंतिम वर्ष की स्नातक छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए मृतका के प्रेमी को चेन्नई से हिरासत में लिया है। युवक से जल्द ही पूछताछ की जाएगी, जिससे मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत सप्ताह छात्रा अपने घर में आग से बुरी तरह झुलसी हुई हालत में मिली थी। यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में घटी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों और मृतका के परिवार ने इस मौत को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए इसमें साजिश की आशंका जताई थी।

    पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि उसका प्रेमी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और ब्लैकमेल कर रहा था। मृतका के पिता ने यहां तक कहा कि युवक की ओर से लगातार धमकी और मानसिक दबाव के चलते उनकी बेटी ने यह कठोर कदम उठाय होगा।

    शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन केंद्रापड़ा पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और सूचना के आधार पर उसे चेन्नई से पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी को पूछताछ के लिए केंद्रापड़ा लाया गया है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

    इस बीच, पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। मौके से रसायनों के अवशेष और माचिस की डिब्बी बरामद हुई है, जिससे आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रा खुद को ग्रिल गेट से कैसे बांध सकती थी, यह बेहद संदिग्ध है।

    केंद्रापड़ा एसपी स्वयं फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले हैं। पुलिस अब प्रेमी और मृतका के परिजनों से आमने-सामने पूछताछ करने की योजना बना रही है, जिससे सच सामने लाया जा सके। मामले को लेकर इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है, और सभी की नजरें पुलिस की जांच पर टिकी हैं।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: 20 वर्षीय छात्रा ने किया आत्मदाह, ASI पर एक्शन; SP करेंगे मामले की जांच