Odisha News: छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में चेन्नई से प्रेमी गिरफ्तार, आमने-सामने होगी पूछताछ करेगी पुलिस
केंद्रापड़ा जिले में एक प्लस-3 की छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी को चेन्नई से हिरासत में लिया है। परिजनों ने प्रेमी पर मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेल का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अब पुलिस प्रेमी और मृतका के परिजनों से आमने-सामने पूछताछ करेगी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंद्रापड़ा जिले के पट्टामुंडई क्षेत्र की एक अंतिम वर्ष की स्नातक छात्रा की रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए मृतका के प्रेमी को चेन्नई से हिरासत में लिया है। युवक से जल्द ही पूछताछ की जाएगी, जिससे मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलने की उम्मीद है।
गत सप्ताह छात्रा अपने घर में आग से बुरी तरह झुलसी हुई हालत में मिली थी। यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में घटी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों और मृतका के परिवार ने इस मौत को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए इसमें साजिश की आशंका जताई थी।
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि उसका प्रेमी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और ब्लैकमेल कर रहा था। मृतका के पिता ने यहां तक कहा कि युवक की ओर से लगातार धमकी और मानसिक दबाव के चलते उनकी बेटी ने यह कठोर कदम उठाय होगा।
शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन केंद्रापड़ा पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और सूचना के आधार पर उसे चेन्नई से पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी को पूछताछ के लिए केंद्रापड़ा लाया गया है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
इस बीच, पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। मौके से रसायनों के अवशेष और माचिस की डिब्बी बरामद हुई है, जिससे आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रा खुद को ग्रिल गेट से कैसे बांध सकती थी, यह बेहद संदिग्ध है।
केंद्रापड़ा एसपी स्वयं फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले हैं। पुलिस अब प्रेमी और मृतका के परिजनों से आमने-सामने पूछताछ करने की योजना बना रही है, जिससे सच सामने लाया जा सके। मामले को लेकर इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है, और सभी की नजरें पुलिस की जांच पर टिकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।