Odisha News: 20 वर्षीय छात्रा ने किया आत्मदाह, ASI पर एक्शन; SP करेंगे मामले की जांच
ओडिशा के केन्द्रापड़ा में एक छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पिता ने पूर्व प्रेमी पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। यह राज्य में जलने से हुई तीसरी घटना है जिससे महिला सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद एएसआई शैलेन्द्र नारायण पलाई का तबादला कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के केन्द्रापड़ा ज़िले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय अंतिम वर्ष की स्नातक छात्रा ने कथित रूप से खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार सुबह पीड़िता के घर पर हुई, जब वह घर में अकेली थी। इस घटना के बाद एएसआई शैलेन्द्र नारायण पलाई का तबादला कर दिया गया है।
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से परेशान थी और एक युवक द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के चलते उसने यह घातक कदम उठाया।
पिता के अनुसार, युवक पीड़िता का पूर्व प्रेमी था और वह उसे अंतरंग तस्वीरों के माध्यम से धमका रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी भी दी थी।
पुलिस में दर्ज कराई गई थी शिकायत
पीड़िता ने करीब छह महीने पहले इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन पिता का आरोप है कि पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपी के खिलाफ कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की गई।
पिता ने कहा कि पुलिस ने सिर्फ यह कहकर मामला टाल दिया कि वह उसे सभी प्लेटफॉर्म से ब्लॉक कर दे। लेकिन धमकियां लगातार जारी रहीं।
घटना की पुष्टि करते हुए केन्द्रापड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया ने बताया कि मैंने शव देखा है। पीड़िता के पिता ने आत्महत्या की बात कही है। मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना राज्य में पिछले एक महीने में हुई ऐसी तीसरी घटना है, जिसमें किसी युवती की जलने से मौत हुई है।
इससे पहले, 12 जुलाई को बालेश्वर स्थित एफएम कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लिया था। उसने अपने विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और कार्रवाई न होने के विरोध में यह कदम उठाया।
गंभीर रूप से झुलसी छात्रा की मौत दो दिन पहले मौत हुई थी। वहीं, 2 अगस्त को पुरी जिले के बालंगा इलाके में 15 वर्षीय एक किशोरी की भी जलकर मौत हो गई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने राज्य में महिला सुरक्षा और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इन मामलों की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एएसआई का हुआ ट्रांसफर
केन्द्रापड़ा जिले के पट्टामुंडाई में एक युवती द्वारा खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह किए जाने के मामले में ग्रामांचल थाना के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शैलेन्द्र नारायण पलाई का तबादला कर दिया गया है। केंद्रापड़ा एसपी सिद्धार्थ कटारिया ने निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एएसआई को जिला पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, एसपी ने बताया है कि वे स्वयं इस मामले की जांच करेंगे और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लगे आरोपों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि युवती की मौत के लिए जो भी लोग जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।