Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 01:25 PM (IST)

    केंझर जिले के तेलकोई में एक दर्दनाक हादसे में एक कंटेनर ने बाइक सवार दंपती और उनकी बेटी को कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान टंकधर पात्र झीली प्रधान और मामुनी प्रधान के रूप में हुई है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 49 को जाम कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    केन्दुझर जिले के जगमोहनपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंदुझर जिला के तेलकोई क्षेत्र के जगमोहनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक कंटेनर पति, पत्नी और बेटी के ऊपर चढ़ गया। यह दिल दहला देने वाली घटना आज यानी बुधवार सुबह साढ़े 6 बजे केंदुझर जिले के तेलकोई थाना अंतर्गत 49 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।हादसे में एक ही परिवार के पिता, मां और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, देवगढ़ जिले के बारकोट थाना अंतर्गत बाहाडापसी गांव के टंकधर पात्र अपनी पत्नी के साथ बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी।

    टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और तभी कंटेनर उनके ऊपर चढ़ गया, जिसके बाद कुचलने से तीनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम फैल गया है। 

    जानकारी के मुताबिक मृतकों में बारकोट थाना बाहाड़ापशी गांव के टंकधर पात्र, पत्नी झीली प्रधान एवं बेटी मामुनी प्रधान शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 49 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।

    सूचना मिलने पर तेलकोई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर जनसनपुर टोलगेट के पास दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त किए जाने की जानकारी भी मिली है।

    कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। बारंबार हादसा होने से जगमोहनपुर बाजार के दोनों तरफ हम्स निर्माण करने के साथ ही मार्ग पर लाइट की व्यवस्था करने की मांग किए हैं।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: बेटी से दुष्कर्म मामले में पिता को 20 साल की सजा, पीड़िता को मिलेगा ₹5 लाख का मुआवजा