Odisha Weather Update: ओडिशा में 24 घंटों में जमकर बरसेंगे बदरा, पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
ओडिशा में भारी बारिश की आशंका को देख राज्य के 5 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये राज्य हैं केंदुझर मयूरभंज जाजपुर भद्रक और बालेश्वर। इसके अलावा नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने कम दबाव के प्रभाव के चलते भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कम दबाव के प्रभाव से ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो दबाव का क्षेत्र बना है। ये अवसाद मजबूत हो रहे हैं और अगले 24 घंटों में उनके कम दबाव में बदलने की उम्मीद है।
इन कम दबाव के क्षेत्रों में से एक पश्चिम बंगाल के उत्तरी ओडिशा तट को प्रभावित करने वाला है, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश होगी।
इन पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
कम दबाव के कारण पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें केंदुझर, मयूरभंज, जाजपुर, भद्रक और बालेश्वर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसमें वर्षा की मात्रा 7 से 29 सेंटीमीटर तक रह सकती है।
इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और दस जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं नीलिमा साहनी, जिन्होंने देश के भविष्य को संवारने में लगा दी जिंदगी; मर कर दे गईं कई लोगों को जीवनदान
प्रदेश की तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इसमें केंद्रपाड़ा जिले में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई। पुरी में 20 प्रतिशत कम बारिश हुई और नवरंगपुर में सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई।
दूसरी ओर दो जिले बौद्ध और झारसुगुड़ा में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जबकि शेष 25 जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: Odisha Weather Update: ओडिशा से मानसून ले रहा विदा या फिर से झूमकर बरसेंगे मेघा, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।