Odisha Weather Update: ओडिशा से मानसून ले रहा विदा या फिर से झूमकर बरसेंगे मेघा, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
ओडिशा में अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। 29 तारीख से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू हो जाएगी। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। बहरहाल दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसूनी हवाओं की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। अगले दो से तीन दिनों में मानसून की वापसी के लिए उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में स्थितियां बनी हैं।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Weather Update: दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसूनी हवाओं की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में मानसून की वापसी के लिए उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में स्थितियां बनी हैं।
चक्रवाती तूफान को लेकर अभी नहीं कोई स्पष्टता
वहीं, दूसरी ओर, 29 मई के आसपास उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है।
इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
इसके बाद इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और इसके और अधिक सक्रिय होने की संभावना है।
हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि यह दबाव के क्षेत्र तक सीमित रहेगा या आगे चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा।
यह भी पढ़ें: चोरी के मोबाइल पर घमासान: कीमती फोन के बंटवारे को लेकर नाबालिग की साथियों ने की हत्या, अस्पताल छोड़ हुए फरार
#Weather briefing by #Head & Scientist-F Dr. H.R. Biswas for next five days, based on 0830 Hrs IST observation of #26th Sept 2023.https://t.co/P3qi00zCCL
— Meteorological Centre, Bhubaneswar (@mcbbsr) September 26, 2023
29 तारीख से शुरू होगा बारिश का सिलसिला
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही कुछ स्पष्टता आएगी। अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। 29 तारीख से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू हो जाएगी। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।