Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Weather Update: तीन अक्टूबर तक ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    संभावित बारिश की स्थिति को देखते हुए राज्य के 10 जिलों के लिए एक से दो अक्टूबर की सुबह तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले हैं बलांगीर सोनपुर बरगढ़ संबलपुर झारसुगुडा देवगढ़ सुंदरगढ़ अनुगुल केंदुझर और मयूरभंज। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आईएमडी के डीजी ने जानकारी दी थी कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

    Hero Image
    तीन अक्टूबर तक ओडिशा में भारी बारिश की संभावना (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वरः बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कम दबाव के क्षेत्र के आज कम दबाव में तब्दील होने की पूरी संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने यह अनुमान जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह कम दबाव का क्षेत्र आज कम दबाव में बदल सकता है। इसके प्रभाव से मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। संभावित बारिश की स्थिति को देखते हुए राज्य के 10 जिलों के लिए एक से दो अक्टूबर की सुबह तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ेंः NCP पर अधिकारों को लेकर चुनाव आयोग जल्द ले सकता है फैसला, छह अक्टूबर को दोनों ही गुटों को बुलाया

    इन जिलों में अलर्ट

    ये जिले हैं बलांगीर, सोनपुर, बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुडा, देवगढ़, सुंदरगढ़, अनुगुल, केंदुझर और मयूरभंज। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आईएमडी के डीजी ने जानकारी दी थी कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे एक अवसाद में बदल जाएगा। बाद में उन्होंने कहा कि यह गहरे अवसाद में बदलने की सम्भावना है।