Odisha Police: ओडिशा में 208 पुलिस इंस्पेक्टरों का होगा तबादला, हवलदार और कांस्टेबलों के लिए आई खुशखबरी
Odisha Police Inspector Transfer ओडिशा पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ 208 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले हुए हैं। जानिए किन जिलों में हुए बदलाव और किन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी। साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हवलदार कांस्टेबल और सिपाही कार्यक्रम में किए गए वेतन वृद्धि और भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान की भी जानकारी प्राप्त करें।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। एक बार में 208 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले के साथ एक बड़ा फेरबदल हुआ है। सभी 208 पुलिस निरीक्षकों को ओडिशा के विभिन्न जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
कुछ अधिकारियों को अपराध शाखा, सतर्कता, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), खूफिया और अनुगुल में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके साथ ही 25 पुलिस कर्मियों को कमिश्नरेट पुलिस से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही को एक महीने का वेतन अग्रिम रूप से मिलेगा और वह भी बढ़ी हुई मजदूरी दर के अनुसार। हवलदारों और कांस्टेबलों के लिए वाहन भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है।
इसी तरह वर्दी, जूते के लिए उन्हें 5 हजार रुपये के बजाय 10 हजार रुपये मिलेंगे। इससे पहले 24 नवंबर को, ओडिशा सरकार ने ओएएस कैडर में मामूली फेरबदल किया था क्योंकि कुल 19 अधिकारियों की नई नियुक्तियां की थी।
मूल्य निर्धारण समिति की रिपोर्ट आ गई है, सरकार जल्द निर्णय लेगी: आबकारी मंत्री
आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने राज्य में शराब की कीमतों में वृद्धि पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मूल्य निर्धारण समिति की रिपोर्ट आ गई है और सरकार निर्णय लेगी।
कीमत बढ़ाने के लिए मूल्य निर्धारण समिति है। समिति सभी हितधारकों के परामर्श से निर्णय लेती है। समिति की तीन दिन पहले बैठक हुई थी और फैसला आ गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी।
नव वर्ष पहले दिन सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा जगन्नाथ धाम
पुरी जगन्नाथ धाम नव वर्ष के दिन 1 जनवरी को सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा।60 प्लाटून पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की जाएगी।पुरी पुलिस ने श्रद्धालुओं के अनुशासित दर्शन, समुद्र तट पर पर्यटकों की सुरक्षा और अच्छे यातायात प्रबंधन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।
भारी भीड़ की आशंका के कारण 31 दिसंबर से नए साल तक यातायात प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी पुरी के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने दी है।
ऐसी रहेगी व्यवस्था
- एसपी अग्रवाल ने कहा है कि पुरी के मुख्य द्वार पर जांच व्यवस्था को सख्त किया जाएगा।
- भुवनेश्वर से आने वाले चार पहिया वाहन जेल रोड पार्किंग में, कोणार्क से आने वाले चार पहिया वाहन तालाबानिया पार्किंग में और ब्रह्मगिरी से आने वाले चार पहिया वाहन स्टर्लिंग या यात्री पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।
- मेडिकल स्क्वायर से मंदिर और समुद्र तट तक कोई चार पहिया वाहन नहीं चलेगा। मार्केट चौक से कोई वाहन जोन नहीं होगा।
- एसपी ने बताया कि मंदिर के बाहर और मंदिर के अंदर भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाएगी। पुरी समुद्र तट पर पर्याप्त संख्या में लाइफ गार्ड तैनात किए जाएंगे।
- जीरो नाइट सेलीब्रेशन के समय पेट्रोलिंग को भी सख्त किया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लुटेरा गैंग के ऊपर पैनी नजर
इसके साथ ही लुटेरा गैंग के ऊपर पैनी नजर रखे जाने की जानकारी भी एसपी ने दी है। यहां उल्लेखनीय है नव वर्ष का स्वागत करने एवं नव वर्ष के दिन महाप्रभु का दर्शन कर आशीर्वाद लेने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में लोगों एवं पर्यटकों की भीड़ पुरी जगन्नाथ धाम में होती है।
इस वर्ष पिछले साल की तुलना में अधिक भीड़ होने का अनुमान है। पुरी के तमाम होटल, लाज पहले से ही बुक हो चुके हैं। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए पुरी जिला प्रशासन पहले से तैयारी कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।