Gopalganj Elevated Corridor: नए साल में बिहार के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, इस जिले में चालू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर
गोपालगंज के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से अटके एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। साल 2025 में इसके पूरे होने की उम्मीद है। बंजारी मोड़ से हजियापुर तक एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात से गोपालगंज जिले को लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। बंजारी से हजियापुर तक का एलिवेटड कॉरिडो र2750 मीटर लंबा होगा। इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
मिथिलेश तिवारी,गोपालगंज। नए साल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर शहर के बंजारी मोड़ से हजियापुर तक जिले को लोगों को एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी। इसके मार्च 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। इसका निर्माण पूर्ण होने के बाद हाइवे पर हर दिन जाम की समस्या से शहर के लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।
2750 मीटर के इस निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर में 1860 मीटर लंबाई में फ्लाईओवर तथा 990 मीटर में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण से आम लोगों को राहत मिलने के साथ ही हाइवे पर वाहनों को भी पूरी रफ्तार मिल सकेगी।
- जानकारी के अनुसार, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर परियोजना के तहत दिल्ली से असम तक एनएच 27 को फोरलेन बनाने का कार्य शुरू हुआ था।
- उसी समय गोपालगंज जिले से गुजर रहे 55 किलोमीटर लंबी एनएच 27 को फोरलेन बनाने का काम शुरू हुआ। इस हाइवे को साल 2001 में पूरा करने की मियाद तय की गई।
- इस बीच निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं के कारण काम काफी सुस्त रहा। छह साल तक आधा-अधूरा निर्माण कार्य करने के बाद पीएचसीएल कंपनी ने काम छोड़ दिया।
- इसके एक साल बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस बीच एक बार फिर कंपनी ने निर्माण कार्य छोड़ दिया। तब से साल 2014 तक एनएच का निर्माण ठप रहा।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद एनएच 27 को पूरा करने का काम फिर से शुरू हुआ, जो अब पूर्ण होने के कगार पर है। इसी कड़ी में 184.90 करोड़ की लागत से एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है।
आकर्षक दिख रहा एलिवेटेड कॉरिडोर
शहर के बंजारी मोड़ से लेकर हजियापुर तक निर्माणाधीन एलिवेटड कारिडोर काफी आकर्षक दिख रहा है। फ्लाई ओवर के नीचे दोनों तरफ टू लेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा फ्लाई ओवर के नीचे अंडर पास बनाए जा रहे हैं। सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण आदि का कार्य भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।
गन्ना किसान व दियारा के लोगों को मिलेगी राहत
एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण होने से दियारा इलाके साथ ही जगीरी टोला, नवादा, हरिहरपुर, एकडेरवा, काकड़पुर, डोमाहाता, गौसिया, डूमरिया, जादोपुर, विशनपुर, रामपुर टेंगराही सहित चार दर्जन से अधिक गांव के लोगों को राहत मिलेगी।
इस कॉरिडोर का निर्माण होने के बाद दियारा इलाके के लोगों को गन्ने से लदी ट्राली व ट्रक को आसानी से एनएच पार कराया जा सकेगा। साथ ही हाइवे पर शहरी इलाके के आसपास आए दिन होने वाले हादसे में भी कमी आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।