Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: पूर्व सांसद ने दूसरी जाति की लड़की से रचाई शादी, समाज ने 12 साल के लिए किया बहिष्कार

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:17 AM (IST)

    Odisha News ओडिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां नवरंगपुर के पूर्व सांसद और बीजू जनता दल (बीजद) नेता प्रदीप माझी को समाज ने दूसरी जाति की लड़की से शादी करने पर 12 साल के सामाजिक बहिष्कार की सजा सुनाई है। इस तरह से पूर्व सांसद को सजा देने की चर्चा हर जगह हो रही है। अब तक इसपर सांसद की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    Hero Image
    पूर्व सांसद की शादी का समाज ने किया बहिष्कार (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। नवरंगपुर के पूर्व सांसद और बीजू जनता दल (बीजद) नेता प्रदीप माझी को अपनी जाति छोड़कर दूसरी जाति की लड़की से शादी करने पर समाज ने 12 साल का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। इस तरह से पूर्व सांसद की शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। अब देखने वाली बात होगी कि पूर्व सांसद इसपर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिवासी भतरा समाज ने लिया फैसला

    धामनागुड़ा में आदिवासी भतरा समाज की केंद्रीय समिति की बैठक में प्रदीप माझी की शादी पर चर्चा हुई। अपनी जाति छोड़कर दूसरी जाति में शादी करने पर प्रदीप माझी और उनके परिवार को 12 साल के लिए सामाजिक रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया।

    बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदीप के परिवार के किसी भी अच्छे काम में आदिवासी समुदाय का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा।

    दूसरी जाति की लड़की संगीता साहू से की थी शादी

    उन्होंने 12 मार्च को गोवा में केंद्रापड़ा जिले की संगीता साहू से शादी की। आदिवासी बत्रा की केंद्रीय समिति के गंभीर आरोप थे कि प्रदीप ने अपनी जाति छोड़कर दूसरी जाति से शादी कर ली है क्योंकि सुश्री संगीता साहू दूसरी जाति की थीं।

    आदिवासी केंद्रीय समिति के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि दूसरी जाति में शादी करके प्रदीप ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें अपने समाज से नफरत है।

    बहन की भी शादी ब्राह्मण परिवार में करवाया

    इससे पहले प्रदीप ने अपनी बहन संजू माझी की शादी कोटपुट के जगन्नाथ मंदिर में एक ब्राह्मण परिवार में करवाई थी। इसे भी आदिवासी समाज ने नापसंद किया था।

    हालांकि, अब समाज की तरफ से उनके परिवार को बहिष्कृत करने के इस फैसले पर प्रदीप माझी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    ये भी पढ़ें

    Odisha B.Ed News: ओडिशा के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 12th के बाद कर सकेंगे B.Ed

    Teacher Salary Hike: इस राज्य में शिक्षकों की सैलरी 4900 रुपये महीना बढ़ी, नोटिफिकेशन जारी