Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher Salary Hike: इस राज्य में शिक्षकों की सैलरी 4900 रुपये महीना बढ़ी, नोटिफिकेशन जारी

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 03:24 PM (IST)

    ओडिशा सरकार ने जूनियर शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने जूनियर शिक्षकों के मासिक वेतन में 4900 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 11100 रुपये की जगह 16000 रुपये मिलेंगे। यह बढ़ोतरी समग्र शिक्षा योजना के तहत की गई है। शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री मोहन माझी को धन्यवाद दिया है।

    Hero Image
    ओडिशा में शिक्षकों की सैलरी 4900 रुपये महीना बढ़ी (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने जूनियर शिक्षकों (योजनाबद्ध) के मासिक वेतन में 4,900 रुपये की वृद्धि करने का फैसला किया है। ओडिशा सरकार के स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने 12 फरवरी को एक प्रस्ताव में उनके पारिश्रमिक को 11,100 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये करने की अधिसूचना जारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकार ने सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद समग्र शिक्षा योजना के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियोजित जूनियर शिक्षकों के मासिक वेतन में वृद्धि की है।

    शिक्षा मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

    स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि प्राथमिक स्कूलों में काम करने वाले जूनियर शिक्षकों (शिक्षा) का वेतन समग्र शिक्षा के तहत 11,100 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया है।

    उन्होंने आगे लिखा, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को धन्यवाद देता हूं। यह निर्णय शिक्षा प्रदाताओं को सशक्त बनाएगा और प्राथमिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करेगा।

    सीएम ने 17 जनवरी को स्वीकार किया था प्रस्ताव

    संशोधित पारिश्रमिक दरें समाधान जारी होने की तारीख से लागू होंगी। यह वित्त विभाग की सहमति से किया गया है। यह प्रस्ताव ओडिशा गजट के एक असाधारण अंक में प्रकाशित किया जाएगा। 17 जनवरी को ओडिशा के मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया था और बुधवार को इसे जारी किया गया है।

    कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा हब भेजे गए प्लस दो प्रश्नपत्र, 18 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगी परीक्षा

    प्लस दो बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी और 27 मार्च को समाप्त होगी। ऐसे में बुधवार को बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र परीक्षा हब में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्लस टू प्रश्न पत्र राज्य के 205 परीक्षा हब में रखे जाएंगे। परीक्षा के दिन प्रश्न पत्रों को हब से परीक्षा केंद्र तक ले जाया जाएगा।

    दूसरी ओर, इस वर्ष 500 परीक्षा केंद्रों के लाइव फुटेज की निगरानी उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा की जाएगी। सीएचएसई राज्य में पेपर लीक पर भी नजर रखेगा।

    परीक्षा केंद्रों पर नकल को नियंत्रित करने के लिए जिला दस्तों का गठन किया गया है। बड़े जिलों में दो और छोटे जिलों में एक दस्ते का गठन किया गया है। सीएचएसई ने बताया कि परिणाम जल्द ही 45 दिनों के भीतर घोषित किए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Odisha News: CM माझी ने किया एलान, युवाओं को मिलेगा रोजगार; 5 साल में खुलेंगे 11 कैंसर केंद्र

    ये भी पढ़ें- Odisha News: ओडिशा में पुलिस अधिकारी स्तर पर बड़ा फेर-बदल, अजय दास को मिली ये जिम्मेदारी