Odisha News: CM माझी ने किया एलान, युवाओं को मिलेगा रोजगार; 5 साल में खुलेंगे 11 कैंसर केंद्र
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने केंदुझर के धरणीधर मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को संबोधित भी किया। सीएम ने उड़ीसा में पांच साल में 11 कैंसर केंद्र खोलने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों के पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास का नया ट्रेंड शुरू किया है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केंदुझर के धरणीधर मेडिकल कॉलेज के सम्मेलन कक्ष में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ओडिशा शाखा के 74वें सत्र में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र को विश्व स्तरीय बनाने के सरकारी प्रयासों के अलावा निजी स्तर पर भी प्रयासों की जरूरत है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि संयुक्त प्रयासों से एक समृद्ध ओडिशा का निर्माण किया जा सकता है।
डॉक्टरों के लिए हमेशा दिल में रहेगा सम्मान
सीएम ने कहा कि डॉक्टर हमारे जीवन के रक्षक हैं। आम जनता डॉक्टरों को भगवान की तरह मानती है। व्यक्ति के पास धन, जवानी और मान-सम्मान हो तो भी अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो जीवन में शांति नहीं है।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि दुनिया भर के डॉक्टरों के लिए हमारे दिल में सम्मान है और हमेशा रहेगा। केंदुझर में कई ऐसी जगह है, जहां दुर्घटना की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है। इसलिए मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ दुर्घटना उपचार केंद्र की भी आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कीमती जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंदुझर मेडिकल कॉलेज में ट्रामा केयर सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ महीनों में 26,300 सरकारी पद भरे गए हैं। चिकित्सकों के पदों को भी भरा जाएगा। ओडिशा में और मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। महाराजा जजाति केसरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन जाजपुर में किया गया।
उन्होंने कहा कि नई सरकार ने विकास का नया ट्रेंड शुरू किया है। स्वास्थ्य को अत्यधिक महत्व दिया जा रहा है। बजट में स्वास्थ्य सेवा के लिए 21,000 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 32 फीसदी अधिक और कुल बजट का आठ फीसदी है।
इसी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में भी कम से कम आठ फीसदी खर्च करने की मंजूरी दी गई है। 2025-26 का बजट शिक्षा और स्वास्थ्य को अत्यधिक महत्व देगा।
केंदुझर में बनेगा ट्रामा केयर सेंटर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को प्रदेश में लागू करने के लिए कदम उठाए गए हैं। जनता इस योजना में शामिल होकर देश के लगभग 29,000 संबद्ध अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेगी। इससे करोड़ों से अधिक परिवारों और 23 लाख से अधिक बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार ने हर पंचायत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का फैसला किया है। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के इलाज के लिए खास प्लान हैं। कीमोथेरेपी, आंको सर्जरी, रेडियोथेरेपी और प्रशामक देखभाल प्रदान करने के लिए पांच साल की अवधि में 11 कैंसर देखभाल केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इस पर 1046 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हमें उत्कर्ष ओडिशा में पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए 17 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिला है। इससे 13 लाख नौकरियां पैदा होंगी।
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी बहुत बड़ा अवसर है। स्वास्थ्य, फार्मा और जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में 4,300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। हमें बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर क्षेत्र में विश्वस्तरीय होना होगा।
इस अधिवेशन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर खंडेलवाल, धरणीधर मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष और डीन प्रोफेसर चिन्मयी महापात्र, डॉ. सम्राट कर, डॉ. उमेश साहू, डॉ. अनिल कुमार दास, डॉ. महेश प्रसाद महंत उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-
Odisha News: ओडिशा में पुलिस अधिकारी स्तर पर बड़ा फेर-बदल, अजय दास को मिली ये जिम्मेदारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।