Odisha News: ओडिशा में पुलिस अधिकारी स्तर पर बड़ा फेर-बदल, अजय दास को मिली ये जिम्मेदारी
कटक जिला पुलिस अधिकारी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। चाउलियागंज थाने के पूर्व अधिकारी अजय दास को कटक जिला ग्रामीण पुलिस हेडक्वार्टर डीएसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। वहीं बादामबाड़ी थाना के पूर्व आईआईसी बीरंची नारायण पति को सालेपुर एसडीपीओ के तौर पर तबादला किया गया है। जाजपुर स्पेशल ब्रांच डीएसपी विश्वजीत महंती को आठगड़ एसडीपीओ के तौर पर तबादला किया गया है।

संवाद सहयोगी, कटक। कटक जिला पुलिस अधिकारी स्तर पर अदला-बदली की गई है। चाउलियागंज थाने के पूर्व अधिकारी अजय दास को कटक जिला ग्रामीण पुलिस हेडक्वार्टर डीएसपी के तौर पर नियुक्त दी गई है । ठीक उसी प्रकार बादामबाड़ी थाना के पूर्व आईआईसी बीरंची नारायण पति को सालेपुर एसडीपीओ के तौर पर तबादला किया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
जाजपुर स्पेशल ब्रांच डीएसपी विश्वजीत महंती को आठगड़ एसडीपीओ के तौर पर तबादला किया गया है। इससे पहले कटक कमिश्नरेट पुलिस में रहने वाले इन होनहार पुलिस अधिकारियों को ग्रामीण पुलिस इलाके में लाया गया है। ऐसे में जिला ग्रामीण एसपी प्रतीक सिंह उन्हें लेकर एक विशेष टीम का गठन करेंगे।
ग्रामीण इलाकों के लिए होगा टीम का गठन
इस टीम के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में चलने वाले तरह-तरह की गैर कानूनी कोयला कारोबार,शराब कारोबार, नशा कारोबार आदि के ऊपर लगाम लगाने के लिए योजना बनाई जा रही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार
वंदे भारत एक्सप्रेस के ऊपर पथराव करने की घटना में कटक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ थाना पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार होने वाले आरोपित की पहचाव गंजाम छत्रपुर थाना इलाके के पंकज गौड़ (32) के रूप में हुई है। उसे शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राउरकिला पुरी बंदे भारत एक्सप्रेस कटक रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। इस ट्रेन के बारंग की तरफ जाते समय कुआखीआ ब्रिज के ऊपर अचानक ट्रेन के ऊपर एक पत्थर लगा था, जिसमें ट्रेन का एक कांच टूट गया था।
ट्रेन में पथराव की वजह से उसमें एक यात्री बाल-बाल बच गया। इस घटना को लेकर आरपीएफ ने अपनी ओर से एक मामला दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी थी।
आरपीएफ ने अपने खुफिया नेटवर्क को सक्रिय करने के साथ-साथ बारंग इलाके में संदिग्धों के गतिविधि के ऊपर कड़ी नजर रखी।
इसी बीच आरोपी पंकज की पहचान की गई। पंकज को गिरफ्तार कर लाने के पश्चात आरपीएफ ने उससे पूछताछ की, इस दौरान उसने अपनी गलती को स्वीकार किया था। आरोपी पंकज कटक बालीकुदा इलाके में किराए के घर पर रहकर ड्राइविंग का कार्य करता है।
घटना के दिन नशे में धुत होकर आरोपित ने नदी ब्रिज के पास ट्रेन पर पथराव किया था। पूछताछ में उसके द्वारा ये बाद स्वीकार की गई है।
अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ के इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की बढ़ी मुश्किलें, राज्य सरकार ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।