Dutee Chand: हादसे का शिकार हुईं एथलीट दुती चंद, ट्रक ने उनकी कार को मारी टक्कर
एथलीट दुती चंद की कार को शुक्रवार रात ट्रक ने टक्कर मार दी। वे अपनी दोस्त के साथ कार से जाजपुर से भुवनेश्वर लौट रही थीं। इस दौरान ओएमपी चौक के पास ट्र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कटक जिले के ओएमपी चौक के पास एथलीट दुती चंद (Dutee Chand) की कार हादसे का शिकार हो गई। दुती चंद की कार को ट्रख ने टक्कर मार दी। हादसे में एथलीट सुरक्षित हैं। हालांकि, उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक दुती चांद अपनी दोस्त के साथ कार से जाजपुर से भुवनेश्वर लौट रही थीं।ओएमपी चौक के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था तब दुती ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। ट्रक चालक ने कठजोड़ी पुल से पहले ट्रक के सामने कार रोकी।
मधुपटना पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला
दुती चंद ने घटना की जानकारी मधुपटना पुलिस थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करके चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच जारी है। दुती चांद सुरक्षित हैं जबकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्रारंभिक जानकारी के आधार पर खबर बनाई गई है। खबर पर अपडेट जारी है...
ये भी पढ़ें
ओडिशा में तालिबानी सजा: मजदूरों को निर्वस्त्र कर रस्सी से बांधा, गांव में कराई परेड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।