Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव से झारखंड घूमने आए दो युवक की हत्या, शव के टुकड़े कर जलाया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पैतृक गांव उपरबेड़ा से सटे टोन्टोपोसी गांव के दो मुस्लिम युवकों की झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा में हत्या कर दी गई हैं। वायरल वीडियो में देखा गया कि दोनों युवकों की गला काटकर हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार दो वाहनों में पांच युवक थे। ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों मवेशी चोरी करते 9 दिसंबर की रात 2 बजे पकड़ा था।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पैतृक गांव उपरबेड़ा से सटे टोन्टोपोसी गांव के दो मुस्लिम युवकों की झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा में हत्या कर दी गई हैं। वायरल वीडियो में देखा गया कि दोनों युवकों की गला काटकर हत्या की गई है।
मवेशी चोरी का आरोप
जानकारी के अनुसार दो वाहनों में पांच युवक थे। ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों मवेशी चोरी करते 9 दिसंबर की रात 2 बजे पकड़ा था। गुरुवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीसी कुलदीप चौधरी और sp आशुतोष शेखर गोइलकेरा में कैंप कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एक वाहन में सवार तीन लोग बचकर भाग गए। जबकि दो को ग्रामीणों में निर्ममता पूर्वक काट डाला। साथ ही दोनों शव के टुकड़े कर उन्हें जला दिया है। स्कॉर्पियो को भी जला दिया है।
भाई ने गुमशुदगी को लेकर दिया था आवेदन
उपरबेड़ा पंचायत में आने वाला टेंटोपोसी गांव ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर थाना क्षेत्र में आता है। एक लापता युवक के भाई शेख अख्तर ने बुधवार को इस संबंध में पोड़ाहाट एसडीपीओ कार्यालय में लिखित आवेदन देकर अपने भाई व उसके दोस्त को खोजने की गुहार लगायी थी।
शेख अखतर द्बारा एसडीपीओ कार्यालय में दिए आवेदन में लिखा है कि शेख सहदली (25) और उसका मित्र शेख नाजिर (28) पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा में लापता हो गया है। 9 दिसंबर को उसका छोटा भाई शेख सहदली और उसका दोस्त शेख नाजिर घूमने की नियत से एक सफेद स्कार्पियो पर झारखंड के गोइलकेरा जाने की बात कह कर निकला था।
नौ दिसंबर की रात तक वापस नहीं आया
लेकिन वह नौ दिसंबर की रात तक वापस नहीं आया। इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन इसकी तलाश शुरु कि तो पता चला कि वे दोनों गोइलकेरा गये हुए हैं।ईलाके के हालात ठीक नहीं है इसलिए उन्होंने उसके भाई और उसके दोस्त को खोजने की मांग की, ताकि उसके साथ कोई अनहोनी नहीं हो।
आवेदन की प्रति उसने रायरंगपुर थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक चाईबासा सहित कई अधिकारियों को भी देने की बात कही है।
यहां बता दें की गोइलकेरा के आसपास इन दिनों ग्रामीणों द्वारा पीएलएफआइ उग्रवादियों का सेंदरा किये जाने की सूचनायें लगातार आ रही हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है।
पुलिस अभी तक घटनाओं को सत्यापित भी नहीं कर पायी है। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के गांव से आये दो मुस्लिम युवकों के गोइलेकरा से लापता होने की खबर से स्वजनों के साथ-साथ ऊपरबेड़ा गांव के लोग चिंता में पड़ गये हैं। इस मामले की जांच के लिए गुरुवार को एसपी व डीसी गोइलकेरा में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।