Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, कंक्रीट का बड़ा स्लैब गिरा; 3 की मौत

    ओडिशा के कटक शहर के खाननगर में एक निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को यहां काठजोड़ी नदी पर एक पुल के निर्माण कार्य के दौरान कंक्रीट का स्लैब गिरने से एक इंजीनियर और दो श्रमिकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

    By Agency Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 03 May 2025 10:18 PM (IST)
    Hero Image
    ओडिशा में पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा। (फोटो इंटरनेट)

    पीटीआई, जागरण। ओडिशा के कटक शहर के खाननगर में एक निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

    पुलिस ने बताया कि शनिवार को यहां काठजोड़ी नदी पर एक पुल के निर्माण कार्य के दौरान कंक्रीट का स्लैब गिरने से एक इंजीनियर और दो श्रमिकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटक के डीसीपी खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और श्रमिकों को बचाया।

    उन्होंने बताया कि श्रमिकों और साइट इंजीनियर पर गिरे विशाल कंक्रीट स्लैब को उठाते समय क्रेन में खराबी आ गई। डीसीपी ने बताया कि दुर्घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

    सीएम ने जताया दुख

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर है और आगे की जांच जारी है। माझी ने इस घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

    उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाख रुपये की अनुकंपा सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने घटना की जांच और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा देखभाल के भी आदेश दिए हैं।

    इस घटना के बाद कटक के मेयर और विपक्षी बीजेडी नेता सुभाष सिंह ने एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घायल श्रमिकों से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह दुर्घटना सरकार की ओर से घोर लापरवाही का नतीजा है।

    यह भी पढ़ें-

    Odisha: कीट्स छात्रावास के कमरे में नेपाली छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल के पंखे से झूलती मिली लाश

    गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री में फिसलकर गिरने से दो मजदूरों की मौत, मचा कोहराम