Odisha: कीट्स छात्रावास के कमरे में नेपाली छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल के पंखे से झूलती मिली लाश
राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) की 20 वर्षीय नेपाली छात्रा गुरुवार की रात अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई गई। यह घटना उसी संस्थान एक है जहां अन्य एक नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल की 16 फरवरी 2025 को हुई आत्महत्या के महज ढाई महीने बाद घटित हुई है। मृत नेपाली छात्रा कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी और बी.टेक की पढ़ाई कर रही थी।
संवाद सहयोगी, जागरण, संबलपुर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) की 20 वर्षीय नेपाली छात्रा गुरुवार की रात अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटकी हुई पाई गई। यह घटना उसी संस्थान एक है, जहां अन्य एक नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल की 16 फरवरी 2025 को हुई आत्महत्या के महज ढाई महीने बाद घटित हुई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीटेक छात्रा का शव संस्थान के महिला छात्रावास के कमरा नंबर -111 से बरामद किया गया।
मृत नेपाली छात्रा कंप्यूटर साइंस की छात्रा थी और बी.टेक की पढ़ाई कर रही थी। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह ने मीडिया को बताया कि नेपाल की एक छात्रा का शव बरामद किया गया है।
उसका शव केआईआईटी के महिला छात्रावास के कमरे से झूलती अवस्था में मिला। प्राथमिक जांच पड़ताल और पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि नेपाली छात्रा अपने कमरे में अकेली थी। पुलिस छात्रावास के अन्य छात्राओं से पूछताछ कर रही है।
छात्रा की मौत को लेकर उसके परिवार और नेपाल दूतावास को सूचित करने समेत छात्रा का शव एम्स हॉस्पिटल के शवगृह भेज दिया गया है। बताया गया है कि मृतका के परिवार के पहुंचने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
खबर लिखे जाने तक पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह, एसीपी और जिलाधीश घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। उनके साथ पुलिस फोर्स और साइंटिफिक टीम भी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।