Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानदी की बाढ़ का पानी मां भट्टारिका मंदिर तक पहुंचा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 04:23 PM (IST)

    कटक जिले के बड़ंबा क्षेत्र में स्थित मां भट्टारिका मंदिर में महानदी का बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। हीराकुंड जलाशय के 20 गेट खुलने के बाद मंदिर परिसर तक पानी पहुँच गया है। अभी मुख्य मंदिर तक पानी नहीं पहुँचा है लेकिन जलस्तर बढ़ने पर पानी प्रवेश कर सकता है। सुरक्षा के लिए नदी घाट पर स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और फायर ब्रिगेड सतर्क है।

    Hero Image
    मां भट्टारिका मंदिर परिसर में प्रवेश किया पानी। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। महानदी का बाढ़ का पानी कटक जिले के बड़ंबा क्षेत्र में स्थित मां भट्टारिका मंदिर तक पहुंच गया है। यह मंदिर बडंबागढ़ की अधिष्ठात्री देवी, मां भट्टारिका को समर्पित है।

    हीराकुंड जलाशय के 20 गेट खोलने के बाद पानी मंदिर के परिसर तक प्रवेश कर गया है और मंदिर के पायदानों तक पहुंच चुका है।

    2 फीट पानी में वृद्धि हुआ तो मंदिर में प्रवेश कर जाएगा पानी

    हालांकि, मुख्य मंदिर तक अभी पानी नहीं पहुंचा है। अगर जलस्तर में अभी 2 फीट और वृद्धि होती है, तो पानी मुख्य मंदिर में प्रवेश कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच षोडशोपचार पूजा बिना किसी रुकावट के जारी है। पूजा समिति और एनडॉमेंट विभाग पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

    आम जनता के स्नान पर प्रतिबंध

    सुरक्षा उपायों के तहत बडंबा तहसीलदार ने मां भट्टारिका नदी घाट पर आम जनता के स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    फायर ब्रिगेड की टीम सतर्क

    इसके अलावा, फायर ब्रिगेड और ओडीआरएफ को भी सतर्क कर दिया गया है। यदि जलस्तर बढ़कर मंदिर में प्रवेश करता है, तो देवी की प्रतिमा को अस्थायी मंदिर में स्थानांतरित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- साले की करतूत से फंसा जीजा, गिरफ्तारी करने ओडिशा से आई पुलिस तो रह गया दंग, फिर ऐसे रिहाई

    यह भी पढ़ें- एक ही नंबर पर मिलेगी 120+ सरकारी सेवाएं, ओडिशा सरकार ने लॉन्च किया ‘आम साथी’ चैटबॉट