Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में जाने के लिए हो जाएं तैयार, ओडिशा से चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेन; देखें LIST

    Train News महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने वाले ओडिशा के तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। पूर्व तट रेलवे ने भुवनेश्वर पुरी और टिटिलागढ़ से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। ये ट्रेनें यात्रियों को सीधे कुंभ मेले तक पहुंचाएंगी। ट्रेनों का शेड्यूल और बुकिंग की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    By Sheshnath Rai Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 12 Jan 2025 10:21 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए, पूर्व तट रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का आयोजन किया है। जो ओडिशा से चलेंगी और इसके माध्यम से यात्री कुंभ में पहुंच पाएंगे। ये विशेष ट्रेनें ओडिशा के विभिन्न प्रमुख शहरों से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल ट्रेनें इस प्रकार चलेंगी

    • भुवनेश्वर-टूंडला-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन वाया कटक, जाखपुरा (जाजपुर), क्योंझरगढ़, नयागढ़ (जोड़ा आंचक)-बोकारो-गया-प्रयागराज चलेगी।
    • यह ट्रेन 1, 8, 22 जनवरी और 5, 19, 26 फरवरी को भुवनेश्वर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी और क्योंझरगढ़-बोकारो-गया- प्रयाराज होते हुए टुंडला पहुंचेगी। टूंडला जाने वाली ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी और तीर्थयात्रियों के लिए सीधी सुविधा प्रदान करेगी।
    • दूसरी ट्रेन पुरी-टूंडला-पुरी स्पेशल ट्रेन वाया खुर्दा रोड-भुवनेश्वर-कटक-जाजपुर क्योंझर रोड-भद्रक-बालेश्वर-गया-प्रयागराज है।
    • यह ट्रेन 6 और 20 जनवरी तथा 17 फरवरी, 2025 को पुरी से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी और भुवनेश्वर-भद्रक-गया-प्रयागराज मार्ग से टूंडला जाएगी। टूंडला जाने वाली ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी और तीर्थयात्रियों के लिए सीधी सुविधा प्रदान करेगी।
    • तीसरी ट्रेन टिटिलागढ़-टुंडला-टिटिलागढ़ स्पेशल ट्रेन वाया बलांगीर-बरगढ़-संबलपुर- झारसुगुड़ा-राउरकेला (सुंदरगढ़ जिला)-डीडीयू-प्रयागराज है। 
    • यह ट्रेन 9, 16, 23 जनवरी और 6, 20, 27 फरवरी, 2025 को टिटिलागढ़ से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी और बलांगीर, बारगढ़ रोड, संबलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला, डीडीयू-प्रयागराज मार्ग से होकर टूंडला जाएगी। टूंडला जाने वाली ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी और तीर्थयात्रियों के लिए सीधी सुविधा प्रदान करेगी।
    • चौथी ट्रेन विशाखापत्तनम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू)-विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन वाया रायगढ़ा-टिटिलागढ़-रायपुर- कटनी ट्रेन 9, 16, 23 जनवरी और 6, 20, 27 फरवरी को शाम 05.35 बजे विशाखापटनम से रवाना होगी और रायगढ़ा-टिटिलागढ़-रायपुर- कटनी मार्ग से डीडीयू जाएगी।
    • डीडीयू की ओर जाने वाली ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी और तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक मार्ग प्रदान करेगी जो दक्षिण ओडिशा क्षेत्र की सुविधा प्रदान करेगी।
    • पांचवी ट्रेन विशाखापत्तनम-गोरखपुर-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन वाया बरहमपुर/गंजाम जिला, खुर्दा रोड-भुवनेश्वर-नराज मार्थापुर (कटक क्षेत्र)-ढेंकनाल-अनुगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा है।
    • ट्रेन 5 एवं 19 जनवरी और 16 फरवरी, 2025 को रात 10.20 बजे विशाखापटनम से रवाना होगी और भुवनेश्वर-अनुगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा मार्ग से डीडीयू जाएगी। डीडीयू की ओर जाने वाली ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी और तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक मार्ग प्रदान करेगी।
    • छठी ट्रेन तिरुपति-बनारस-तिरुपति स्पेशल ट्रेन वाया रायगढ़ा, टिटिलागढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला है।
    • सातवीं ट्रेन नरसपुर-बनारस-नरसपुर स्पेशल ट्रेन वाया रायगढ़ा, टिटिलागढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला है।

    रेलवे की वेबसाईट पर मिलेगी अधिक जानकारी 

    ये विशेष ट्रेनें विशेष रूप से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ मेले में यात्रा करने वाले हजारों भक्तों की यात्रा की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं।

    यात्रियों को ट्रेन शेड्यूल, बुकिंग और यात्रा संबंधी अन्य जानकारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइटों या स्टेशनों पर उपलब्ध पूछताछ काउंटरों पर संपर्क करने के लिए कहा गया है।

    ओडिशा से और उनके माध्यम से चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को ओडिशा के सभी रेलवे मार्गों से जोड़ा गया है ताकि सभी जिलों से कुंभ मेले में यात्रा की सुविधा प्रदान कर सके।

    यह भी पढ़ें-

    Mahakumbh में स्‍नान करने आ रहे हैं तो जान लें कहां से मिलेंगी वापसी की ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

    महाकुंभ 2025 के लिए चलाई जाएंगी कई स्‍पेशल ट्रेनें, कानपुर से यात्र‍ियों को मिलेगी सहूलियत