Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा की राजधानी में कंगारू कोर्ट, बाप-बेटे को घुटने पर बैठने को किया मजबूर, युवक ने पी लिया फिनाइल

    ओडिशा की राजधानी में कंगारू कोर्ट में बाप-बेटे को घुटने पर बैठने के लिए मजबूर करने और बाद में युवक के फिनाइल पी लेने के मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

    By Sheshnath RaiEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 09 Dec 2022 06:23 PM (IST)
    Hero Image
    कंगारू कोर्ट में सुनाई गई सजा से आहत युवक ने फिनाइल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    भुवनेश्वर, जासं। नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में अक्सर कंगारू कोर्ट लगाने की घटना सुनने-पढ़ने को मिलती हैं। लेकिन किसी राज्य की राजधानी में ऐसी घटना घटे तो आश्चर्य होता है। ऐसा ही एक मामला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी के सीमावर्ती खंडगिरी थाना क्षेत्र के बरमुंडा गांव में कंगारू कोर्ट लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, एक युवती पर फब्तियां कसने (कमेंट करने) को लेकर शुरू हुए विवाद का फैसला कंगारू कोर्ट में किया गया।

    आरोपी के साथ उसके पिता और भाई को सबके सामने घुटने पर बैठने को मजबूर किया गया। इस घटना के बाद घुटने पर बैठे युवक ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया। इंटरनेट मीडिया में इसकी फोटो वायरल होते ही पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    क्या होता है कंगारू कोर्ट

    कंगारू कोर्ट का मतलब है ऑन द स्पॉट फैसला या सजा सुनाई जाना। इस कोर्ट एक तरह से नकली अदालत या पंचायत बैठाने कहा जा सकता है, यह पूरी तरह से असंवैधानिक है। मसलन, यूं समझिए कि भीड़ ने किसी शख्स को पकड़ रखा है और उस शख्स को लेकर मौके पर ही कोई फैसला कर सजा सुनाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें : हृषिकेश का नाम पुकारा, गेट खोलते ही की हत्या, पत्नी भी गंभीर; दिल दहला देगी ओडिशा में लूट और हत्या की वारदात

    क्या हुआ था घटना वाले दिन

    घटना बरमुंडा गांव में हुई। गांव की एक युवती पर दो युवकों ने फब्तियां कसी (कमेंट किए) थीं। इसको लेकर गांव में कंगारू कोर्ट बैठी थी। कमेंट करने वाले युवक को कंगारू कोर्ट में बुलाया गया। इसके बाद उसके पिता और भाई को भी बुलाया गया।

    पिता और भाई समेत युवक को सबके सामने घुटने पर बैठाया गया और सबके सामने ही उन्हें अभद्र गालियां दी गईं। इसके बाद शर्मसार युवक ने घर आने के बाद फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

    उसे गंभीर हालत में कैपिटल थाना में भर्ती किया गया है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यह घटना पुलिस के सामने आई। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

    क्या कहती है पुलिस

    भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि पुलिस के सामने मामला आने के बाद 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें : Odisha News: कटक में दो कालेज छात्रों पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर