Jagannath Temple: पुरी में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, श्रीमंदिर में मोबाइल पाबंदी के बाद भी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
पुरी के श्रीमंदिर की सुरक्षा व्यवस्था फिर सवालों में है। मंदिर के अंदर से खींची गई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैं जिससे सुरक्षा में चूक का पता चलता है। शुभ्रांशु नामक युवक ने तस्वीरें अपलोड कीं। मंदिर में मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है फिर भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

संवाद सहयोगी जागरण, पुरी। भगवान जगन्नाथ के श्रीमंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मंदिर के भीतर से खींची गई तस्वीरें इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो गईं।
बताया जा रहा है कि शुभ्रांशु नामक युवक ने फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया और उसके बाद अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त पाबंदी है। इसके बावजूद बार-बार स्मार्टफोन, ड्रोन कैमरा और हिडन कैमरों के जरिए मंदिर के भीतर और बाहर की तस्वीरें तथा वीडियो सामने आ रहे हैं। यह सीधे-सीधे सुरक्षा व्यवस्था की ढिलाई को दर्शाता है।
मंदिर प्रबंधन और पुलिस की चौकसी के बावजूद तस्वीरों के बाहर आने से श्रद्धालु और स्थानीय लोग चिंतित हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी लोग फोन लेकर अंदर पहुंच रहे हैं, तो मंदिर की वास्तविक सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगना स्वाभाविक है।
इस घटना के बाद लोगों ने अपलोड करने वाले युवक को तत्काल चिन्हित कर सिंहद्वार थाना पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि श्रीमंदिर की गरिमा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, जिसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
साल 2022 में मंदिर की परिक्रमा मार्ग और सिंहद्वार क्षेत्र की तस्वीरें एक श्रद्धालु ने मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर साझा की थी।
साल 2023 में ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे, जिस पर जमकर बवाल मचा और पुलिस को जांच में उतरना पड़ा।
साल 2024 में भी गर्भगृह के पास से खींची गई तस्वीरें सामने आई थीं, तब भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी आलोचना हुई थी।
यह भी पढ़ें- Sambalpur News: मशीन खराब होने से बीच में रुका परिवार नियोजन ऑपरेशन, बेहोशी हालत में पड़ी रहीं 24 महिलाएं
यह भी पढ़ें- शुभमित्रा मर्डर केस में खुलासा: कांस्टबेल पति ने डिक्की में रखी लाश फिर ड्यूटी गया, पहली पत्नी की मौत पर उठे सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।