Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambalpur News: मशीन खराब होने से बीच में रुका परिवार नियोजन ऑपरेशन, बेहोशी हालत में पड़ी रहीं 24 महिलाएं

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    बरगढ़ जिला अस्पताल में परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ऑपरेशन करते समय मशीनें खराब हो गईं। लगभग 30 महिलाओं को ऑपरेशन के लिए लाया गया था जिनमें से कुछ को एनेस्थीसिया दिया गया था। मशीनों के खराब होने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन रोक दिया।

    Hero Image
    ऑपरेशन के दौरान रुकी मशीनें, 24 महिलाएं बेहोश। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। बरगढ़ जिला अस्पताल एक बार फिर गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में है। गुरुवार को अस्पताल के मातृ एवं शिशु वर्ड में परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरगढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉकों से करीब 30 महिलाएं परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंची थीं। डॉक्टरों ने तय प्रक्रिया के अनुसार सभी मरीजों को एनेस्थीसिया देकर ऑपरेशन शुरू किया।

    शुरुआती तीन ऑपरेशन सही तरह से हो गए, लेकिन चौथे ऑपरेशन के दौरान अचानक मशीनें बंद पड़ गईं। इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन रोक दिया और मरीजों के परिजनों से कहा कि मशीन खराब हो गई हैं और आज कोई ऑपरेशन नहीं हो सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों को सलाह दी गई कि वे मरीजों को किसी अन्य हॉस्पिटल ले जाएं या फिर किसी और दिन लेकर आएं। इस घटना के बाद अस्पताल के वार्ड का नजारा बेहद डरावना था। बताया जा रहा है कि एक-एक बेड पर दो से तीन महिलाएं बेहोशी की हालत में पड़ी थीं।

    कुल 24 महिलाएं बेहोश अवस्था में वार्ड में पड़ी रहीं, जिससे उनके परिजनों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की खबर लगते ही जिला मुख्य चिकित्सक डॉ. कुबेर महंत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

    बताया गया है कि ऑपरेशन के लिए पहुंची महिलाओं में बरपाली ब्लॉक की पांच, बरपाली की तीन, रावणगुड़ा की तीन, बागबाड़ी की तीन, बरगढ़ ब्लॉक के धमनामुंडा की एक, महदा की एक और भटली ब्लॉक के कुशनपुरी की एक महिला शामिल थीं।

    स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बरगढ़ जिला अस्पताल की अव्यवस्था बार-बार सामने आ रही है, जिससे आमलोगो का भरोसा लगातार कम होता जा रहा है। यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।