शुभमित्रा मर्डर केस में खुलासा: कांस्टबेल पति ने डिक्की में रखी लाश फिर ड्यूटी गया, पहली पत्नी की मौत पर उठे सवाल
भुवनेश्वर में महिला ट्रैफिक कांस्टेबल शुभमित्रा साहू की हत्या से सनसनी फैल गई है। आरोपी पति दीपक राउत जो कि कमिश्नरेट पुलिस का कांस्टेबल है हत्या के बाद शव को कार की डिक्की में छिपाकर ऑफिस पहुंच गया और ड्यूटी करता रहा। पुलिस जांच में पता चला कि उसने 6 सितंबर को हत्या की और शव को जंगल में दफना दिया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में महिला ट्रैफिक कांस्टेबल शुभमित्रा साहू की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। आरोपी पति और कमिश्नरेट पुलिस का कांस्टेबल दीपक राउत पत्नी की हत्या करने के बाद शव को कार की डिक्की में छिपाकर ऑफिस पहुंच गया और सामान्य तरीके से ड्यूटी करता रहा।
हत्या के बाद ऑफिस में रहा बेफिक्र
पुलिस जांच में सामने आया है कि 6 सितंबर को दीपक ने पत्नी की हत्या की। वारदात के बाद शव को कार में डालकर ऑफिस पहुंच गया और करीब एक घंटे तक ड्यूटी करता रहा। वहां सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड मौजूद होने के बावजूद किसी को भनक नहीं लगी।
इसके बाद वह कार से केंदुझर जिले के घाटकौन इलाके में गया और जंगल में शव को दफना आया। फिर से ऑफिस लौटकर ऐसे पेश आया मानो कुछ हुआ ही न हो।
पहली पत्नी की मौत पर फिर उठे सवाल
आरोपी दीपक की पहली पत्नी अपर्णा प्रियदर्शिनी, जो ढेंकानाल की रहने वाली और आरआई थीं, की मौत 2022 में एक सड़क हादसे में हुई बताई गई थी।
दीपक ने दावा किया था कि ट्रक की टक्कर से अपर्णा की मौत हुई, लेकिन पुलिस को ट्रक का कोई सबूत नहीं मिला। मामला आखिरकार दुर्घटना मानकर बंद कर दिया गया। अब शुभमित्रा की हत्या के बाद अपर्णा की मौत पर भी शक गहराने लगा है।
गिरफ्तारी और जांच तेज
हत्या का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी दीपक को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया। उसे झारपड़ा जेल भेजा गया है। इस मामले में दीपक के साथ ही सहयोगी बिनोद भुइंया उर्फ पप्पू और रिश्तेदार शंभु महंत को भी हिरासत में लिया गया है।
भाई ने कड़ी सजा की मांग की
मृतका शुभमित्रा के भाई ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सभी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
क्राइम ब्रांच को मिला केस
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे ‘रेड फ्लैग’ केस घोषित किया गया है। अब इसकी जांच क्राइम ब्रांच डीजीपी की निगरानी में करेगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि समय पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।