IND vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड मैच के टिकटों की कालाबाजारी, पुलिस ने 7 आरोपितों को किया गिरफ्तार
कटक के बारबाटी स्टेडियम में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा जिससे पहले टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके पास से 25 टिकट फोन और पैसे भी बरामद किए हैं। मामला सामने आने के बाद डीसीपी ने लोगों को फर्जी टिकटों के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है।
संवाद सहयोगी, कटक। कटक के बारबाटी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। महज 1,200 रुपये की टिकट को ये दलाल साढे छह हजार रूपये में कालाबाजारी कर रहे हैं।
25 टिकट हुईं बरामद
- टिकट बिक्री के समय से ही इस तरह की कालाबाजारी सामने आने के बावजूद उसे रोकने की दिशा में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
- इन सवालों के बीच अचानक से शुक्रवार को पुलिस ने छापामारी करते हुए सात दलालों को टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
- कालाबाजारियों के पास से 25 टिकट, 30 हजार रूपये, मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
डीसीपी ने कलाबाजारियों के संबंध में सूचना देने के साथ-साथ फर्जी टिकटों के प्रति सतर्क रहने के लिए भी लोगों को सलाह दी है। स्टेडियम के आसपास के इलाके में कई दलाल घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने महज सात लोगों को गिरफ्तार कर अपनी जिम्मेदारी को खत्म किया है।
पिछले बुधवार को स्टेडियम में खोले जाने वाले काउंटर में सभी टिकट एक ही दिन में खत्म हो गए थे। उस समय टिकट लेने के लिए बस्ती के लोग कतार लगाए हुए थे, इसके बावजूद पुलिस चुपचाप बैठी थी।
टिकट कालाबाजारी के संबंध में आरोप आने के बाद दरगाह बाजार थाना पुलिस ने तीन दलालों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही उनके पास से 7 टिकट और 30 हजार रुपये जब्त किए। पुलिस ने दरगाह बाजार थाने में मामला दर्ज करते हुए सभी तीन आरोपितों को कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया गया है।
ठीक उसी प्रकार से स्टेडियम के विभिन्न इलाकों से चार दलालों को कैंटोनमेंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 17 टिकट, तीन मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
उन सभी चार दलालों को भी पुलिस ने कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया है। कटक कमिश्नरेट पुलिस के 15 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को टिकट कालाबाजारियों को पकड़ने के लिए जिम्मेदारी दी गई है।
रविवार को खेला जाएगा मुकाबला
कटक के बारबाटी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय शृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार की अपराह्न को खेला जाएगा। जिसके लिए तमाम तैयारियां खत्म हो चुकी हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।