Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: अगले दो दिनों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ को पार करेंगी चक्रवाती हवाएं, जारी हुआ अलर्ट

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:56 PM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार बंगाल और झारखंड के पास बना चक्रवाती क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ रहा है जिससे ओडिशा में बारिश की संभावना है। उत्तरी ओडिशा के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तटीय उत्तरी और पश्चिमी ओडिशा में अगले चार दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिसके लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    अगले दो दिनों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ को पार करेगा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। गांगेय पश्चिम बंगाल और इससे सटे झारखंड क्षेत्र में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसे अगले दो दिनों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ को पार करने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून ट्रफ कम दबाव के केंद्र अमृतसर, चंडीगढ़, कानपुर, डाल्टनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल के गांगेय से सटे झारखंड से होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है।

    पश्चिमी असम से तेलंगाना तक एक ट्रफ रेखा झारखंड, आंतरिक ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ से 3.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित है, जो कम दबाव के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

    हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

    इसके प्रभाव से उत्तर ओडिशा में कई स्थानों पर और दक्षिण ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी है। ओडिशा के उत्तरी आंतरिक भाग के मयूरभंज, बरगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है।

    अगले चार दिनों के दौरान तटीय, उत्तर और पश्चिम ओडिशा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इससे निपटने के लिए आसपास के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।

    इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

    क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगुल, ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम और गजपति जिलों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: कृषि के क्षेत्र में ओडिशा में लहराया परचम, सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार से सम्मानित

    यह भी पढ़ें- Odisha News: नुआपाड़ा में नक्सली पर प्रहार, कैंप से टिफिन बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद