Odisha News: पुलिस ने तीन कुख्यात लुटेरों को दबोचा, बंदूक और मोटरसाइकिल समेत कई चीजें बरामद
कटक पुलिस ने मॉर्निंग वॉक करने वालों को निशाना बनाने वाले लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से हथियार और लूटी गई सामग्री बरामद हुई है। गिरोह का सरगना रवि राव है जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह राहगीरों से लूटपाट करता था और विरोध करने पर हमला भी करता था।

संवाद सहयोगी, जागरण, कटक। मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को निशाना बनाकर उनसे लूट करने वाले एक गिरोह का चौद्वार थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। तीन दिनों तक लगातार लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले इस गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है।
गिरफ्तार होने वाले आरोपी भुवनेश्वर खारवेल नगर थाना अंतर्गत यूनिट 3 शांति नगर में रहने वाला रवि उर्फ रवि राव (35), शेख अमीन (26) और रजिला स्वामी (30) है। इस गिरोह का लीडर रवि राव के नाम पर विभिन्न थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, लुट आदि के 40 से अधिक मामला दर्ज है।
25 दिन पहले वह झारपड़ा जेल से निकाला था और निकलते ही आपराधिक कार्य में जुट गया था। ठीक उसी प्रकार शेख अमीन के नाम पर 16 मामले पहले से दर्ज है जबकि रजीला के नाम पर 4 से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। यह बात पुलिस को छानबीन से पता चला है।
आरोपियों के पास से एक बंदूक, पांच गोली, लूट में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल, इसके अलावा एक कटारा, लोहे की छड़ी, मोबाइल फोन, एक से अधिक सिम कार्ड आदि बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 1 अगस्त की सुबह को चौद्वार थाना टीपीएम चौकी चित्रेश्वर गांव के नरेंद्र बेउरा अपने दोस्त विष्णु के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे।
तभी चसापड़ा के तरफ से तीन युवक एक मोटरसाइकिल में आकर पूछा नराज जाने के लिए रास्ता कहां है। नरेंद्र ने उन्हें रास्ता दिखाया था। तभी दो युवक मोटरसाइकिल से उतरकर उन्हें और विष्णु को पीटना शुरू किया। विष्णु वहां से जान बचा कर फरार हो गया।
लेकिन नरेंद्र के सर पर बंदूक लगाकर यह लुटेरे सोने की चेन लूटने के लिए प्रयास किया। जब नरेंद्र ने प्रतिरोध किया तो लुटेरों ने कटारा से उसके हाथ और पैर पर हमला किया। फिर सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। खून की लतपथ हालत में नरेंद्र टीपीएम चौकी में पहुंचा।
चौकी अधिकारी निरंजन भोई ने उन्हे तुरंत मेडिकल पहुंचाया। फिर एसीपी अरुण कुमार स्वाईं की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। यह टीम विभिन्न जगहों पर लगने वाली सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की पहचान किया।
फिर भुवनेश्वर शांति नगर में छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया। सभी के नाम पर मामला दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कटक डीसीपी खिलारी ऋषिकेश द्यानदेव ने गण माध्यम को दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।