Odisha News: तेज बारिश से उफान पर सुवर्णरेखा नदी, बाढ़ की चपेट में बालेश्वर जिले के 94 गांव
भुवनेश्वर में लगातार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं जिससे बाढ़ की स्थिति बन गई है। सुवर्ण रेखा नदी में तीसरी बार बाढ़ आने से बालेश्वर जिले के 94 गांवों में पानी भर गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बलियापाल और जलेश्वर ब्लॉक के कई गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं जहां सड़कों पर पानी बह रहा है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। तेजी बारिश से कई इलाकों में पानी जमा होने लगा है। इससे बाढ़ की स्थिति भी पैदा होने लगी है। ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण सुवर्ण रेखा नदी में एक के बाद एक कर तीसरी बार बाढ़ की आ गई है।
इसी का नतीजा है कि बालेश्वर जिले के बालियापाल, बस्ता, भोगराई और जलेश्वर प्रखंड के अंतर्गत 31 पंचायतों के 94 गांवों में पानी घुस गया है। इससे लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक बलियापाल ब्लॉक के अंतर्गत निखिरा, अस्ती, बालियापाल, बिष्णुपुर, जमकुंडा, मधुपुरा, घंटुआ और कुंभारी जैसी पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं।
पानी के घेरे में हैं ये गांव
विशेष रूप से चड़पालपड़ा, धांडा का निचला इलाका, चड़बड़ापाल, पालचम्पाई, छोटखानपुर, राउतुरापुर, कुदमानसिंह, कुदमानसिंह बड़ा, मनुनगर, सुंघमुंह, लोअर बलियापाल, रामनगर-रसलपुर, बिष्णुपुर चडसाही, नयाबाली, इकड़पाल, चौधरीकुद, चड़वस्त कालरुई, तालपदा, कुल्हाचड़, नखपाल आदि गांव पानी के घेरे में हैं।
सड़कों पर बह रहा है बाढ़ का पानी
पालपड़ा-चड़ पालपड़ा, परुलिया-पालचम्पाई, पंचरूखी-चौधरीकुद, जामकुंडा-तालपड़ा, जामकुंडा-कुल्हाचड, जामकुंडा-नयाबली आदि सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है।
इसी तरह जलेश्वर ब्लॉक के बाइगनबारिया, झड़पीपल, आरआरपुर, लक्ष्मणनाथ, पश्चिमाबाड़, भोगराई ब्लॉक के कुंभीरगड़ी, खरीदपीपल, अरुहावृति, गबगांव और बस्ता ब्लॉक के चोरमारा, रघुनाथपुर और कादरायां आदि पंचायतों के कई गांव पानी के घेरे में हैं।
यह भी पढ़ें- Odisha News: बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त मामले में भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान को मिली जमानत
यह भी पढ़ें- Odisha News: कृषि के क्षेत्र में ओडिशा में लहराया परचम, सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार से सम्मानित

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।