छात्रा के आत्मदाह मामले की जांच के लिए कॉलेज पहुंची UGC की चार सदस्यीय टीम, सात दिनों में देगी रिपोर्ट
बालेश्वर के फकीर मोहन महाविद्यालय में छात्रा द्वारा आत्मदाह की घटना की जांच के लिए यूजीसी नई दिल्ली से चार सदस्यों का जांच दल पहुंचा है। प्रोफेसर राजकुमार मित्तल की अध्यक्षता में दल ने महाविद्यालय परिसर में पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं क्राइम ब्रांच का दल भी आईजी एस सैनी के नेतृत्व में जांच कर रहा है। यूजीसी की टीम सात दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

लावा पांडे, बालेश्वर। बहुचर्चित फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा द्वारा आत्मदाह की घटना की जांच करने के लिए यूजीसी नई दिल्ली से चार सदस्य जांच दल बालेश्वर पहुंचे हैं, और महाविद्यालय परिसर में उक्त घटना के संपर्क में पूछताछ शुरू कर दिए हैं।
वहीं, दूसरी ओर आज दूसरे दिन भी क्राइम ब्रांच का दल क्राइम ब्रांच के आईजी एस सैनी के नेतृत्व में मैराथन पूछताछ जारी रखे हैं। यूजीसी नई दिल्ली से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर प्रोफेसर राजकुमार मित्तल जो कि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से है और यूजीसी के सदस्य भी हैं।
उनके साथ सदस्य के तौर पर प्रोफेसर सुषमा यादव भूतपूर्व कमिशन मेंबर यूजीसी है, डॉक्टर नीरजा गुप्ता वाइस चांसलर गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से हैं। इसी के साथ डॉक्टर आशिमा मंगला ज्वाइंट सेक्रेटरी यूजीसी यह कोऑर्डिनेशन ऑफिसर है।
इन चार वरिष्ठ सदस्यों का दल दिल्ली से आज पहुंचकर समाचार लिखे जाने तक महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के कक्ष में पहुंच पूछताछ और जांच शुरू किए हैं, सात दिनों के भीतर यह कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट यूजीसी को भेजेगा।
वहीं, दूसरी ओर क्राइम ब्रांच की ओर से आज दूसरे दिन भी मैराथन जांच महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर शुरू कर की गई है। इस महाविद्यालय की छात्रा के द्वारा आत्मादाह की घटना पूरे देश को मानो झगझोर कर रख दी थी।
जिसके चलते विगत कई दिनों से किसी दिन बालेश्वर बंद, तो किसी दिन उड़ीसा बंद का आयोजन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Odisha News: शादी का झांसा देकर छात्रा से करता था दुष्कर्म, प्रोफेसर हुआ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- ओडिशा में आत्मदाह करने वाली बेटी के पिता से राहुल गांधी ने फोन पर की बात, बोले- मैं आपके साथ खड़ा हूं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।