Odisha News: शादी का झांसा देकर छात्रा से करता था दुष्कर्म, प्रोफेसर हुआ गिरफ्तार
संबलपुर में गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर गोपीकांत सुना को एक छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि प्रोफेसर ने उसे अपने आवास पर बुलाया और चार महीने तक दुष्कर्म किया फिर शादी से इनकार कर दिया। इस घटना ने गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाए हैं।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। बालेश्वर के फकीर मोहन स्वशासित कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री बिसी के आत्मदाह की घटना सुर्खियों से गायब भी नहीं हुई है और इसी दौरान एक और मामला सुर्खियों में आ गया है।
गुरुवार को संबलपुर महिला थाना पुलिस ने एक छात्रा से विवाह करने का झांसा देकर उसके साथ पिछले करीब चार महीनों से दुष्कर्म करने और फिर विवाह करने से मुकर जाने के आरोप में स्थानीय गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग के सहायक प्रोफेसर गोपीकांत सुना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस ताजा घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा शुरु हो गई हैं और लोग गुरु-शिष्या के पवित्र संबंध को दागदार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे हैं। आरोपित सहायक प्रोफेसर गोपीकांत को बरगढ़ जिला के बुडेन थाना अंतर्गत दहिता गांव का बताया गया है।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 20 वर्षीय पीड़ित छात्रा स्थानीय अनुगुलिया पाड़ा में किराए के मकान में रहती है और गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय में बीए बीएड द्वितीय वर्ष में पढ़ती है।
16 जुलाई को संबद्ध छात्रा ने महिला थाना में अपने विभागीय सहायक प्रोफेसर गोपीकांत सुना के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सहायक प्रोफेसर गोपीकांत उससे विवाह करने का झांसा देकर बुढ़ाराजा स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के अपने आवास बुलाता था।
आवास पर बुलाकर पिछले करीब चार महीनों से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और बाद में विवाह करने से साफ मना कर दिया। ऐसे में अन्य कोई उपाय नहीं सूझने पर पीड़ित छात्रा न्याय के लिए महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।