ओडिशा में आत्मदाह करने वाली बेटी के पिता से राहुल गांधी ने फोन पर की बात, बोले- मैं आपके साथ खड़ा हूं
बालेश्वर की फकीर मोहन कॉलेज की बीएड छात्रा की एम्स-भुवनेश्वर में मौत हो गई। इस घटना से देश भर में आक्रोश है और न्याय की मांग उठ रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीड़िता के पिता बलराम बीसी से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। राहुल गांधी ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

लावा पांडे, बालेश्वर। फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी के लिये संघर्ष करने के बाद सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया था।
इस घटना से पूरा देश दहल गया है और ओडिशा के साथ-साथ कई राज्यों में छात्रा को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बालेश्वर जिला के भोगराई नामक ब्लॉक के पलासिया गांव की रहने वाले पीड़िता के पिता बलराम बीसी से 2 मिनट 30 सेकंड तक वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत की तथा उक्त पीड़िता के बारे मे विस्तृत जानकारी हासिल की तथा परिजनों को ढांढस बंधाया।
राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में पीड़िता के पिता से कहा था कि इस दुख की घड़ी में वह और उनकी पार्टी कांग्रेस आपके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
राहुल गांधी ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी बेटी को न्याय मिले तथा आने वाले दिनों में और किसी के साथ इस तरह की घटना न घटित हो।
पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर आज कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने ओडिशा बंद का भी एलान किया है। जिसका पूरे ओडिशा में असर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।