'न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा सुसाइड', बालेश्वर में पीड़िता का भाई बोला- सोशल मीडिया पर किया जा रहा झूठा प्रचार
बालेश्वर के फकीर मोहन कॉलेज की घटना में नया मोड़ आया है। पीड़िता के भाई ने भोगराई थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसमें सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार का आरोप है। भाई ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी भी दी है। पहले भी पीड़िता के भाई ने बताया था कि उसकी बहन का मानसिक रूप से उत्पीड़न किया जा रहा था।

लावा पांडे, बालेश्वर। फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय की बहु चर्चित घटना में एक नया मोड़ आया है।
पीड़िता के भाई ने जिले के भोगराई थाना में पांच लोगों के नाम एक लिखित मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के भाई का आरोप है कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता के विरुद्ध झूठे प्रचार किए थे।
पीड़िता के भाई ने दी शिकायत।
अभी किन लोगों के नाम मामला दर्ज कराया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पीड़िता के भाई ने धमकी भी दिया है कि यदि मुझे न्याय ना मिला तो मैं भी आत्महत्या कर लूंगा।
इससे पहले भी पीड़िता के भाई (यानी की मौसी के बेटे) अर्जित दे ने मीडिया को बताया था कि मेरी बहन को विगत छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है।
उसने महाविद्यालय जांच कमेटी को लिखित शिकायत दी लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि, ऊपर से उसे धमकियां मिलती रही कि वह लिखित शिकायत वापस ले ले नहीं तो 6 वर्षों के लिए उसे परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा तथा फेल कर दिया जाएगा।
फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय की बीएड की छात्रा ने टीचर द्वारा मानसिक उत्पीड़न करने पर और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर छात्रा ने गेट के बाहर आत्मदाह कर लिया था, जिसने सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।