प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल पहुंचाने से पहले एम्बुलेंस रोककर सो गया चालक, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
ओडिशा के गजपति जिले में एक गर्भवती महिला को ले जा रही 108 एंबुलेंस बीच रास्ते में रुक गई क्योंकि चालक नशे में था। परिजनों ने निजी वाहन से महिला को अस्पताल पहुंचाया। चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और बीच रास्ते में सो गया। अस्पताल प्रबंधन ने नशे के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि चालक बीमार हो गया था।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा गजपति जिले के आर. उदयगिरी क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही 108 एंबुलेंस बीच रास्ते में रुक गई, जिससे महिला का जीवन खतरे में पड़ गया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस का चालक नशे में था। जिसके चलते उसे मजबूरी में निजी वाहन की व्यवस्था कर महिला को अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
यह घटना गुरुवार देर रात की है जब महिला को चंद्रगिरी मेडिकल सेंटर से बरहमपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में चालक की संदिग्ध गतिविधियों ने परिजनों को परेशान कर दिया।
नशे में था चालक- परिजन
मरीज के पति विजय राइता ने बताया कि एंबुलेंस चालक बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और वह नशे की हालत में नजर आ रहा था। उन्होंने कहा कि चालक ने बीच रास्ते में गाड़ी रोक दी और वहीं सो गया। हमें लगा कि मेरी पत्नी की हालत बिगड़ सकती है, इसलिए रात करीब 1 बजे मैंने खुद एक निजी वाहन बुक कर उसे अस्पताल ले जाने का फैसला किया।
विजय ने आरोप लगाया कि यदि समय पर अस्पताल न पहुंचते, तो गंभीर जटिलताएं हो सकती थीं क्योंकि महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो चुकी थी।
अस्पताल प्रबंधन ने नशे के आरोप को किया खारिज
हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने चालक के नशे में होने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह अचानक बीमार हो गया था, जिससे उसे वाहन रोकना पड़ा और वह सो गया। अस्पताल के प्रभारी ने कहा कि चालक को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो गई थी, इसलिए उसने गाड़ी रोक दी। नशे की बात निराधार है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों और पीड़िता के परिवार ने 108 एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
लोगों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, 108 एंबुलेंस सेवा की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- Jaundice in Cuttack: कटक में बढ़ा पीलिया का प्रकोप, दर्जनों बच्चे संक्रमित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।